Jul 4, 2024
इस दुनिया में शब्दों की कोई कमी नहीं है। हर भाषा में लाखों-करोड़ों शब्द मौजूद हैं। सभी के नाम और मतलब भी अलग-अलग हैं। लेकिन, कुछ शब्द ऐसे हैं, जिनका जस का तस इस्तेमाल होता है।
Credit: social-media
खासकर, अंग्रेजी और हिन्दी भाषा में ऐसे कई शब्द हैं, जिनका उसी तरह इस्तेमाल होता है।
Credit: social-media
अगर उन शब्दों के हिन्दी और अंग्रेजी नाम आप किसी से पूछ लीजिए, तो शायद ही कोई जवाब दे पाएं।
Credit: social-media
कई बार तो बड़े-बड़े विद्वान भी जवाब नहीं दे पाते हैं।
Credit: social-media
आज हम आपको अंग्रेजी के एक ऐसे शब्द के बारे में बताएंगे, जिसका हिन्दी नाम शायद ही आप जानते होंगे।
Credit: social-media
लूडो से तो आप सब रू-ब-रू होंगे। कई लोग तो आज भी खेलते होंगे।
Credit: social-media
लूडो अंग्रेजी शब्द है, जिसका हिन्दी नाम शायद ही आप जानते होंगे।
Credit: social-media
हो सकता है एक-दो प्रतिशत लोग इसका हिन्दी नाम जानते हों।
Credit: social-media
लूडो को हिन्दी में मोक्षपट या फिर मोक्षपटामु कहते हैं। इसके अलावा इसे ज्ञान चौपड़ भी कहा जाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More