Jan 8, 2024
ये तो हम सब जानते हैं सोशल मीडिया आज के समय में ऐसा जरिया बन चुका है, जहां लोग एक से एक मजेदार चीजें शेयर करते रहते हैं। कई बार ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है।
Credit: social-media
इतना ही नहीं लोग चीजों को अपने-अपने अंदाज में शेयर करते हैं और अनोखे अंदाज में एक्सपेरिमेंट भी करते हैं।
Credit: social-media
कुछ लोगों की क्रिएटिविटी देखकर तो दुनिया दंग रह जाती है।
Credit: social-media
इसी कड़ी में एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शादी का फुल फॉर्म शेयर किया है।
Credit: social-media
इस पोस्ट में शादी के बारे में जो जानकारी दी गई है, उसे पढ़कर आप झटका खा जाएंगे।
Credit: social-media
कई लोग तो कभी ना सात फेरे लेने की कसम तक खा लेंगे।
Credit: social-media
तो आइए जानते हैं आखिर क्या है SHADI का फुल फॉर्म?
Credit: social-media
S- सेटिंग खत्म, H- हिम्मत खत्म, A- आजादी खत्म, D- दिमाग खराब, I- इम्तिहान शुरू
Credit: social-media
इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को 'lata__yadav' नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 6 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किए हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More