Jan 8, 2024

बेहद अनोखा है शादी का फुल फॉर्म, पढ़ते ही कभी न लेंगे सात फेरे

Kaushlendra Pathak

सोशल मीडिया का जलवा

ये तो हम सब जानते हैं सोशल मीडिया आज के समय में ऐसा जरिया बन चुका है, जहां लोग एक से एक मजेदार चीजें शेयर करते रहते हैं। कई बार ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है।

Credit: social-media

अनोखे अंदाज में पोस्ट शेयर करते हैं लोग

इतना ही नहीं लोग चीजों को अपने-अपने अंदाज में शेयर करते हैं और अनोखे अंदाज में एक्सपेरिमेंट भी करते हैं।

Credit: social-media

क्रिएटिविटी देखकर दुनिया दंग रह जाती है

कुछ लोगों की क्रिएटिविटी देखकर तो दुनिया दंग रह जाती है।

Credit: social-media

शादी का फुल फॉर्म

इसी कड़ी में एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शादी का फुल फॉर्म शेयर किया है।

Credit: social-media

पोस्ट देखकर दिमाग घूम जाएगा

इस पोस्ट में शादी के बारे में जो जानकारी दी गई है, उसे पढ़कर आप झटका खा जाएंगे।

Credit: social-media

कई लोग शादी ही नहीं करेंगे...

कई लोग तो कभी ना सात फेरे लेने की कसम तक खा लेंगे।

Credit: social-media

आखिर क्या है फुल फॉर्म?

तो आइए जानते हैं आखिर क्या है SHADI का फुल फॉर्म?

Credit: social-media

फुल फॉर्म पढ़कर कैसा लगा?

S- सेटिंग खत्म, H- हिम्मत खत्म, A- आजादी खत्म, D- दिमाग खराब, I- इम्तिहान शुरू

Credit: social-media

लाखों लोगों ने पोस्ट को देखा

इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को 'lata__yadav' नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 6 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किए हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: धरती की बजाय बहता है आसमान की तरफ, भारत का सबसे अनोखा झरना