Apr 4, 2023
परिवार और रिश्तेदारों की शादी तो खूब अटेंड की होगी, लेकिन कभी मेंढक की शादी के बारे में सुना है।
Credit: Twitter
भारत के कई स्थानों पर मेंढक और मेंढकी की शादी करवाई जाती है। इसके पीछे का कारण भी काफी अनोखा है।
यह चलन त्रिपुरा और असम से शुरू हुआ था, जो अब धीरे-धीरे पूरे भारत में फैल रहा है।
त्रिपुरा में इस खास शादी को 'बैंगर बाये' कहा जाता है। और शादी के बाद नवविवाहित जोड़े को पास के नदी या तालाब में छोड़ दिया जाता है।
भारत के इन जगहों पर पूरे रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से इनका विवाह करवाया जाएगा, जैसे कि किसी इंसान की शादी हो रही हो।
शादी कराने के पीछे का कारण इंद्रदेव को खुश करना होता है, ताकि अच्छी बारिश हो।
जब बारिश हद से अधिक हो जाती है तो बारिश को रोकने के लिए इनका तलाक भी करवाया जाता है।
इस विवाह में अनोखा यह है कि इनके तलाक के बाद बारिश रूक भी जाती है।
यानी कि मेंढक-मेंढकी की इस शादी का सीधा कनेक्शन मौसम से है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स