Jun 19, 2024
अक्सर आपने लोगों को घर और मकान बोलते हुए देखा होगा। आप भी इन दो शब्दों का जरूर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, आज हम आपको घर और मकान के बारे में ऐसी जानकारी, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।
Credit: social-media
अक्सर घर और मकान को लेकर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं और दोनों को एक ही समझते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, हम आपको बता दें कि दोनों एक नहीं बल्कि अलग-अलग है।
Credit: social-media
घर उस जगह को कहते हैं, जहां से एक से ज्यादा लोग एकसाथ रहते हैं। वहीं, मकान का मतलब है कि जहां कोई अकेले भी रह सकता है।
Credit: social-media
मकान का मतलब ब्लिडिंग से होता है, जिसे बनाया जाता है। जबकि, घर को बसाया जाता है।
Credit: social-media
घर में कई लोग आपस में प्यार से रहते हैं, वहीं मकान में कोई एक व्यक्ति भी रह सकता है
Credit: social-media
एक मकान को हम घर बना सकते हैं, जबकि घर को मकान नहीं बनाया जा सकता।
Credit: social-media
अब जब कभी आप होम या हाउस शब्द का इस्तेमाल करें, तो इसका जरूर ध्यान रखें।
Credit: social-media
कोई अब मकान और घर के बीच अंतर पूछे, तो जरूर बता दीजिएगा।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More