ये है दुनिया की सबसे पुरानी बुक मार्केट, रात में सड़कें बनती है किताबों का बिस्तर​

किशन गुप्ता

Jun 25, 2023

किताबों से हैं अनोखा रिश्ता

किताबों से हम सभी का बचपन से नाता है। पढ़ाई के दौरान हम सभी किताबों को खरीदा तो जरूर ही होगा।

Credit: iStock

बुक खरीदने के लिए जाते हैं बाजार

आमतौर पर बुक खरीदने के लिए हम बाजार में जाते हैं, जहां कोई अच्छी सी बुक की शॉप हो।

Credit: iStock

किताबों के लिए लगता है बुक मार्केट

दुनिया में कई सारी ऐसी जगहें भी है, जहां पर बुक का मार्केट लगता है।

Credit: iStock

​​दुनिया की सबसे पुरानी बुक मार्केट कौन सी है?​

लेकिन अब सवाल ये उठता है कि आखिर दुनिया की सबसे पुरानी बुक मार्केट कौन सी है?

Credit: iStock

आपके लिए लेकर आए हैं इसका जवाब

ऐसे में आज हम आपके लिए इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं, जिसके बारे में अधिकतर लोगों को नहीं पता होगा।

Credit: iStock

ईराक में दुनिया का सबसे पुराना बुक मार्केट

दरअसल, यह बुक मार्केट ईराक में है। यहां बगदाद के अल-मुतनबी स्ट्रीट में दुनिया का सबसे पुराना बुक मार्केट लगता है।

Credit: iStock

शुक्रवार को होती है सबसे अधिक भीड़

इस बुक मार्केट का इतिहास से काफी लेना-देना है, जहां शुक्रवार की सबसे अधिक भीड़ होती है।

Credit: iStock

खरीदने के साथ पढ़ सकते हैं किताबें

इसलिए इस दिन सड़कों पर किताबें बिछाई जाती है, ताकि लोग पढ़ सकें और इसे खरीद सकें।

Credit: iStock

90 साल पुराना है ये स्ट्रीट

इस स्ट्रीट का इतिहास करीब 90 साल पुराना बताया जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: OMG: इतिहास की सबसे क्रूरतम सजा, क्रेन से लटकाकर हाथी को दी गई फांसी​

ऐसी और स्टोरीज देखें