May 21, 2023
BY: किशन गुप्ता
ये है दुनिया की सबसे महंगी चाय, अरबपति भी खरीदने से कतराते हैं
चाय एक ऐसी चीज है, जिसके नाम से ही अच्छे-अच्छों के मुंह में पानी आ जाता है।
Credit: iStock
दुनिया की अधिकतर आबादी चाय पीना खूब पसंद करती है।
Credit: iStock
खासतौर पर ऑफिस या बिजनेस वाले लोगों का तो चाय सबसे पसंदीदा पेय पदार्थ है।
Credit: iStock
अमूमन चाय आसानी से मार्केट में 5-10 रुपये में मिल जाती है।
Credit: iStock
मार्केट में चाय की कीमत 200 से लेकर 1000 रुपये तक में अच्छी चाय की क्वालिटी भी मिल जाएंगी।
Credit: iStock
लेकिन कभी सुना है कि चाय का दाम करोड़ों में हो, शायद कभी नहीं।
Credit: iStock
दरअसल, दुनिया में एक चाय ऐसी भी है, जिसकी कीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे।
Credit: iStock
इस चाय का नाम 'डा-होंग पाओ' है, जिसकी कीमत करीब 8-9 करोड़ रुपये प्रति किलो है।
Credit: iStock
इस चाय की खेती चीन के फुजियान के वूईसन इलाके में होती है।
Credit: iStock
यह चाय स्वास्थ्य संबंधी काफी अच्छा माना जाता है। इसे जीवनदायिनी चाय भी कहा जाता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Optical Illusion: क्या आप हैं तेज निगाहों के इंसान, 12 सेकंड में ढूंढ निकालिए 991
ऐसी और स्टोरीज देखें