By: किशन गुप्ता

​दुनिया का अनोखा शहर, जो है पानी के अंदर, बेशुमार दौलत के लिए मशहूर

May 16, 2023

​दुनिया कितनी अनोखी है, इस बात का अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल है।

Credit: Facebook

इन स्थानों के बारे में जितना जानने की कोशिश की जाए, कुछ न कुछ नया ही मिलेगा। ​

Credit: Facebook

​हजारों साल पहले कई ऐसे शहर थें, जो अस्तित्व में थें। लेकिन अब इनका कुछ अता-पता नहीं है।

Credit: Facebook

कुछ ऐसे ही शहरों के बारे में जानकारी हासिल की गई है, जो अब समुद्र डूब चुके हैं।

Credit: Facebook

​इन शहरों में हेरास्लोइन शहर भी शामिल है, जो मिस्र देश का एक प्राचीन शहर माना जाता है।

Credit: Facebook

​कभी जमाना था, जब हेरास्लोइन शहर अस्तित्व में था और ये अमीरों का एक गढ़ रहा। ​

Credit: Facebook

यह लगभग 1200 साल पहले समुद्र में समा गया था। हाल ही में इसकी खोज हुई है। ​

Credit: Facebook

​हेरास्लोइन को लेकर कहा जाता है कि यह शहर अपनी बेशुमार दौलत के लिए जाना जाता था।

Credit: Facebook

​हाल ही में जब इस शहर की खोज हुई, तब गोताखोरों को यहां से कुछ खजाना भी हाथ लगा था। ​

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आखिर भविष्य में कैसी दिखाई देंगी देश की ये मेट्रो, AI ने बनाई जबरदस्त फोटोज

ऐसी और स्टोरीज देखें