By: किशन गुप्ता
दुनिया का अनोखा शहर, जो है पानी के अंदर, बेशुमार दौलत के लिए मशहूर
May 16, 2023
दुनिया कितनी अनोखी है, इस बात का अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल है।
Credit: Facebook
इन स्थानों के बारे में जितना जानने की कोशिश की जाए, कुछ न कुछ नया ही मिलेगा।
Credit: Facebook
हजारों साल पहले कई ऐसे शहर थें, जो अस्तित्व में थें। लेकिन अब इनका कुछ अता-पता नहीं है।
Credit: Facebook
कुछ ऐसे ही शहरों के बारे में जानकारी हासिल की गई है, जो अब समुद्र डूब चुके हैं।
Credit: Facebook
इन शहरों में हेरास्लोइन शहर भी शामिल है, जो मिस्र देश का एक प्राचीन शहर माना जाता है।
Credit: Facebook
कभी जमाना था, जब हेरास्लोइन शहर अस्तित्व में था और ये अमीरों का एक गढ़ रहा।
Credit: Facebook
यह लगभग 1200 साल पहले समुद्र में समा गया था। हाल ही में इसकी खोज हुई है।
Credit: Facebook
हेरास्लोइन को लेकर कहा जाता है कि यह शहर अपनी बेशुमार दौलत के लिए जाना जाता था।
Credit: Facebook
हाल ही में जब इस शहर की खोज हुई, तब गोताखोरों को यहां से कुछ खजाना भी हाथ लगा था।
Credit: Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: आखिर भविष्य में कैसी दिखाई देंगी देश की ये मेट्रो, AI ने बनाई जबरदस्त फोटोज
ऐसी और स्टोरीज देखें