Aug 27, 2024
हम आप बचपन से काहनियों में इच्छाधारी नाग-नागिन और नागमणि के बारे में सुनते आए हैं। लेकिन, अगर किसी से पूछिए कि क्या उसने कभी नागमणि को देखा है, तो जवाब ना ही होगा।
Credit: social-media
फिल्मों में भी इच्छाधारी नाग और नागमणि के बारे में बताया गया है।
Credit: social-media
लेकिन, सवाल ये उठता है कि क्या सच में सांप के पास नागमणि होती है?
Credit: social-media
जीव वैज्ञानिक नागमणि की संभावना से साफ इनकार करते हैं।
Credit: social-media
वैज्ञानिकों का कहना है कि कोई भी धातु नाग के सिर पर नहीं पाई जाती है।
Credit: social-media
केवल काल्पनिक कहानियों में लोग इच्छाधारी नाग और नागमणि के किस्से का जिक्र करते हैं।
Credit: social-media
वैज्ञानिकों का साफ कहना है कि ना तो नागमणि होती है और ना ही सांपों के पास कोई ऐसा रत्न होता है, जिसमें कई सारी शक्तियां होती हैं।
Credit: social-media
हालांकि, कुछ पौराणिक कहानियों में नागमणि, नागलोग का जिक्र मिलता है।
Credit: social-media
इससे साफ स्पष्ट होता है कि किसी भी सांप के पास कोई नागमणि नहीं होती है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More