Aug 27, 2024

क्या सांप के पास सच में होती है नागमणि, सच्चाई जान चौंक जाएंगे

Kaushlendra Pathak

नागमणि की कहानी

हम आप बचपन से काहनियों में इच्छाधारी नाग-नागिन और नागमणि के बारे में सुनते आए हैं। लेकिन, अगर किसी से पूछिए कि क्या उसने कभी नागमणि को देखा है, तो जवाब ना ही होगा।

Credit: social-media

इच्छाधारी नाग-नागिन

फिल्मों में भी इच्छाधारी नाग और नागमणि के बारे में बताया गया है।

Credit: social-media

क्या सांप के पास नागमणि होती है?

लेकिन, सवाल ये उठता है कि क्या सच में सांप के पास नागमणि होती है?

Credit: social-media

जीव वैज्ञानिकों का दावा

जीव वैज्ञानिक नागमणि की संभावना से साफ इनकार करते हैं।

Credit: social-media

नाग के सिर पर कुछ नहीं होता

वैज्ञानिकों का कहना है कि कोई भी धातु नाग के सिर पर नहीं पाई जाती है।

Credit: social-media

काल्पनिक कहानियां

केवल काल्पनिक कहानियों में लोग इच्छाधारी नाग और नागमणि के किस्से का जिक्र करते हैं।

Credit: social-media

बिल्कुल सच नहीं

वैज्ञानिकों का साफ कहना है कि ना तो नागमणि होती है और ना ही सांपों के पास कोई ऐसा रत्न होता है, जिसमें कई सारी शक्तियां होती हैं।

Credit: social-media

पौराणिक कहानियों में जिक्र

हालांकि, कुछ पौराणिक कहानियों में नागमणि, नागलोग का जिक्र मिलता है।

Credit: social-media

किसी सांप के पास कोई नागमणि नहीं

इससे साफ स्पष्ट होता है कि किसी भी सांप के पास कोई नागमणि नहीं होती है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: बड़े-बड़े तुर्रम खां भी नहीं ढूंढ पाए 19 की भीड़ में 91, क्या आपमें है दम