काला हिरण और नॉर्मल हिरण में क्या है अंतर, जान लीजिए वरना पछताएंगे

Aditya Sahu

Oct 21, 2024

बहुत ही सुंदर जानवर

हिरण जंगल का बहुत ही सुंदर जानवर होता है।

Credit: Istock

चर्चा में है काला हिरण

इन दिनों काला हिरण खूब चर्चा में है।

Credit: Istock

सलमान खान का दुश्मन बना लॉरेंस बिश्नोई

काला हिरण के शिकार को लेकर लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का दुश्मन बना हुआ है।

Credit: Istock

आपने अधिकतर देखा होगा नॉर्मल हिरण

आपने अपने आस-पास अधिकतर नॉर्मल हिरण देखा होगा।

Credit: Istock

काला और नॉर्मल हिरण में अंतर

क्या आप काला हिरण और नॉर्मल हिरण में अंतर जानते हैं।

Credit: Istock

कृष्ण मृग

काला हिरण को कृष्ण मृग कहा जाता है। काले हिरण की एक ही सींग होती है और यह थोड़ी घूमी हुई होती है।

Credit: Istock

नॉर्मल हिरण

नॉर्मल हिरण की अगर सींग होती है तो वह पेड़ की टहनियों की तरह होती है।

Credit: Istock

काले हिरण का रंग काला

बचपन में भले ही भूरा हो लेकिन बड़े होने के बाद काले हिरण का रंग काला हो जाता है।

Credit: Istock

भूरे रंग का होता है नॉर्मल हिरण

जबकि नॉर्मल हिरण बचपन से लेकर जवानी तक भूरे रंग का होता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या कुत्ते इंसान की भाषा समझ लेते हैं, सच्‍चाई सुनकर यकीन नहीं होगा

ऐसी और स्टोरीज देखें