Diamond Crossing: भारत में सिर्फ इस जगह पर रेल की पटरी से बनता है डायमंड

Aditya Sahu

Jan 13, 2023

क्रॉस करती हैं ट्रेन की पटरियां

ट्रेन की पटरियां एक दूसरे को कई बार क्रॉस करती हैं। इसका मतलब यह होता है कि इसमें दो दिशाओं से ट्रेनें आती हैं।

Credit: Social-Media

डायमंड क्रॉसिंग

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में एक ऐसी जगह है, जहां चारों दिशाओं से ट्रेनें आती हैं।

Credit: Social-Media

चारों दिशाओं से आती हैं ट्रेनें

आपको बता दें कि भारत में इस जगह पर चारो दिशाओं से पटरियां आती हैं और एक-दूसरे को क्रॉस करती हैं।

Credit: Social-Media

भारत में केवल एक जगह

ऐसा भारत में सिर्फ एक ही जगह है, जहां चारो दिशाओं से ट्रेनें बिना टकराए क्रॉस करती हैं।

Credit: Social-Media

नागपुर में डायमंड क्रॉसिंग

महाराष्ट्र के नागपुर जिले के संप्रीति नगर में यह जगह है। इसे डायमंड क्रॉसिंग (Diamond Crossing) कहते हैं।

Credit: Social-Media

इसलिए नाम पड़ा डायमंड क्रॉसिंग

दरअसल, इस जगह पर पटरियां चार अलग-अलग दिशाओं में क्रॉस होती हैं। इस कारण उस जगह डायमंड का शेप बनता है।

Credit: Social-Media

चारों दिशाओं में जाते हैं ट्रैक

आपको इस जगह पर 4 ट्रैक चारोंं दिशाओं यानि पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण में जाते दिखाई दे रहे होंगे।

Credit: Social-Media

पूर्व दिशा में रायपुर-राउरकेला-हावड़ा लाइन

यहां पूर्व दिशा से आने वाली पटरी रायपुर-राउरकेला-हावड़ा लाइन है।

Credit: Social-Media

दिल्ली से आता है उत्तरी ट्रैक

यहां एक ट्रैक दक्षिण भारत की तरफ जबकि उत्तर दिशा की तरफ यानि दिल्ली से एक ट्रैक आता है। इसके साथ ही एक ट्रैक पश्चिमी-मुंबई से आकर मिलता है।

Credit: Social-Media

इसलिए नहीं टकरातीं ट्रेनें

इस जगह पर ट्रेनों का मैनेजमेंट इस तरह से किया जाता है कि कभी कोई ट्रेन यहां एक दूसरे से नहीं टकराती है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: OMG: मात्र 18 रुपये की साइकिल, दादाजी के जमाने का बिल हुआ वायरल

ऐसी और स्टोरीज देखें