यहां सच्चा प्यार करने वाले देते हैं अनोखी प्रेम परीक्षा, 'मौत की सीढ़ी' पर चढ़ते हैं कपल

Aditya Sahu

Dec 30, 2023

चीन में मोहब्बत की सीढ़ी

चीन के मोहब्बत की सीढ़ी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

Credit: Twitter

बूझो तो जानें

मौत की सीढ़ी

इस वीडियो को देखकर लोग इसे मोहब्बत की सीढ़ी से ज्यादा मौत की सीढ़ी कह रहे हैं।

Credit: Twitter

चीन में बनी मोहब्बत की सीढ़ी

मोहब्बत की यह अनोखी सीढ़ी चीन में बनाई गई है।

Credit: Twitter

फुक्सी माउंटेन पर बनी

यह भयावह सीढ़ी हेनान प्रांत के फुक्सी माउंटेन पर बनी है।

Credit: Twitter

लैडर ऑफ लव

इस भयावह सीढ़ी को लैडर ऑफ लव कहा जा रहा है।

Credit: Twitter

भरोसेमंद कपल ही चढ़ सकता है

माना जाता है कि इस सीढ़ी पर सिर्फ भरोसेमंद कपल ही चढ़ सकता है।

Credit: Twitter

जो करता है आंख मूंदकर विश्वास

जो एक-दूसरे पर आंख मूंदकर विश्वास करता हो।

Credit: Twitter

1314 मीटर ऊंची सीढ़ियां

यह सीढ़ियां 1314 मीटर ऊंची हैं, जिस पर चढ़ने में लोगों की हालत खराब हो जाती है।

Credit: Twitter

हवा में बनाई गईं सीढ़ियां

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ये सीढ़ियां हवा में बनाई गई हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दम है तो 88 के बीच 83 ढूंढकर दिखाइए, ढूंढने वाला कहलाएगा कुशल योद्धा

ऐसी और स्टोरीज देखें