Jul 10, 2023
हम आपको एक ऐसे गार्डन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे गार्डन ऑफ रोमांस कहते हैं।
Credit: istock
यह गार्डन ऐसा है, जहां आते ही कपल रोमांटिक होने लगते हैं।
Credit: istock
दरअसल, इस गार्डन को एक महिला ने बनाया है।
Credit: istock
रोमांटिक गार्डन को बनाने के लिए महिला ने वेस्ट चीजों का इस्तेमाल किया है।
Credit: istock
इस रोमांटिक गार्डन को फ्रांस की सोफी कनिटल ने बनाया है।
Credit: istock
इस अनोखे गार्डन को एफोडाइट नाम दिया गया है।
Credit: istock
इस गार्डन में ऐसे-ऐसे फूल हैं, जिनसे कपल के भीतर खुमारी छा जाती है।
Credit: istock
इसके बाद कपल देखते ही देखते रोमांटिक हरकतें करने लगते हैं।
Credit: istock
यहां पहुंचकर कपल को लगता है कि वह किसी दूसरी दुनिया में आ गए हैं।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स