Oct 29, 2023
इंटेलिजेंस कोशेंट या IQ एक ऐसी गणना है, जिससे किसी इंसान के दिमाग का आंकलन किया जाता है।
Credit: Social-Media
सामान्य शब्दों में समझें तो इससे समझने की कोशिश की जाती है कि कोई व्यक्ति कितना बुद्धिमान है।
Credit: Social-Media
अल्स्टर इंस्टीट्यूट के रिचर्ड लिन और डेविड बेकर ने इस संबंध में एक शोध किया।
Credit: Social-Media
इसमें बताया गया कि औसतन किस देश के नागरिकों का आईक्यू सबसे ज्यादा है।
Credit: Social-Media
इसमें पहला स्थान जापान को मिला, जहां हर शख्स का आईक्यू औसतन 106.48 पाया गया।
Credit: Social-Media
इसके बाद ताइवान (106.47), सिंगापुर (105.9), हांगकांग (105.34) और चीन (104.1) का नंबर आता है।
Credit: Social-Media
शोध के अनुसार अमेरिका (97.4) 29वें, रूस (96.3) 35वें, यूक्रेन (90) 57वें नंबर पर हैं।
Credit: Social-Media
इसके अलावा तुर्की (86.8) 77वें, अफगानिस्तान (82.1) 103वें, ईरान (80.01) 119वें स्थान पर रहा।
Credit: Social-Media
जानकर चौंक जाएंगे शोध में पाकिस्तान (80) 120वें, इंडोनेशिया (78.5) 130वें और भारत (76.2) को 143वें स्थान पर रखा गया है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स