Sep 27, 2023
आज के समय में खाने-पीने के लिए लोगों को नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना काफी अच्छा लगता है। फूल ब्लॉगर भी इसमें काफी मदद करते हैं। इतना ही नहीं रेस्टोरेंट और होटल वाले भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से एक मजेदार प्रयोग कर रहे हैं।
Credit: social-media
दुनिया में आपको एक से एक धांसू होटल और रेस्टोरेंट देखने के लिए मिल जाएंगे।
Credit: social-media
लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे कैफे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपको यकीन करना मुश्किल हो जाएगा।
Credit: social-media
यह कैफ बेहद अनोखा है, क्योंकि, इसे कंडोम से तैयार किया गया है।
Credit: social-media
इस कैफे को कंडोम से सजाया गया है, जो दिखने में बेहद ही अनोखा लगता है।
Credit: social-media
अब आप सोच रहे होंगे कि यह अनोखा कैफे है कहां?
Credit: social-media
यह कंडोम कैफे थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में है।
Credit: social-media
यहां हर एक चीच कंडोम से सजाई गई है। चाहे वो स्टैच्यू हो या फिर टेबर रखी नकली फूल-बत्ती।
Credit: social-media
इस कैफे में जो कोई भी जाता है, वो एक बार के लिए जरूर दंग रह जाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More