Sep 27, 2023

बेहद अनोखा है ये कंडोम कैफे, खासियत और सजावट देख नहीं करेंगे यकीन

Kaushlendra Pathak

अनोखा रेस्टोरेंट

आज के समय में खाने-पीने के लिए लोगों को नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना काफी अच्छा लगता है। फूल ब्लॉगर भी इसमें काफी मदद करते हैं। इतना ही नहीं रेस्टोरेंट और होटल वाले भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से एक मजेदार प्रयोग कर रहे हैं।

Credit: social-media

एक से एक मजेदार रेस्टोरेंट

दुनिया में आपको एक से एक धांसू होटल और रेस्टोरेंट देखने के लिए मिल जाएंगे।

Credit: social-media

बेहद अनोखा है ये कैफे

लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे कैफे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपको यकीन करना मुश्किल हो जाएगा।

Credit: social-media

कंडोम कैफे

यह कैफ बेहद अनोखा है, क्योंकि, इसे कंडोम से तैयार किया गया है।

Credit: social-media

काफी अनोखा दिखता है ये कैफे

इस कैफे को कंडोम से सजाया गया है, जो दिखने में बेहद ही अनोखा लगता है।

Credit: social-media

कहां है यह कैफे?

अब आप सोच रहे होंगे कि यह अनोखा कैफे है कहां?

Credit: social-media

बैंकॉक में है कंडोम कैफे

यह कंडोम कैफे थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में है।

Credit: social-media

हर तरह नजर आएगा कंडोम

यहां हर एक चीच कंडोम से सजाई गई है। चाहे वो स्टैच्यू हो या फिर टेबर रखी नकली फूल-बत्ती।

Credit: social-media

नजारा देखकर दंग रह जाते हैं लोग

इस कैफे में जो कोई भी जाता है, वो एक बार के लिए जरूर दंग रह जाता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: अमेरिका में बना दूसरा सबसे बड़ा हिन्‍दू मंदिर, खूबसूरत तस्‍वीरें देख हो जाएंगे फिदा​