Nov 29, 2023
हर बार की तरह इस साल भी कॉमेडी वाइल्डलाइफ अवॉर्ड्स में कुछ फोटोज को सेलेक्ट किया गया है। इसमें सबसे मजेदार फोटो एक कंगारू का चुना गया है, जो एयर गिटार बजा रहा है।
Credit: comedywildlifephoto-com
ऊदबिलाव की इस तस्वीर को भी चुना गया है, जिसे बैलेरीना ऑटर का नाम दिया गया है।
Credit: comedywildlifephoto-com
चिड़ियों की इस तस्वीर को पीपल्स च्वाइस अवार्ड मिला है, जिसे डिस्प्यूट नाम दिया गया है।
Credit: comedywildlifephoto-com
उल्लू की इस तस्वीर को मंडे ब्लाह्ज का नाम दिया गया है, जिसमें उल्लू ठंड से कांप रहा है।
Credit: comedywildlifephoto-com
बंदर की इस तस्वीर को Look at right Bro का नाम दिया गया है।
Credit: comedywildlifephoto-com
वेंडी कैवेनी नामक सफेद पंखों वाला कबूतर चोला कैक्टस के कंकाल में सिर के बल उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
Credit: comedywildlifephoto-com
डकोटा वेकैरो की इस तस्वीर को Excuse me sir but I think you're a little too young to be smoking नाम दिया गया है।
Credit: comedywildlifephoto-com
कछुआ की नाक पर आराम कर रहे ड्रैगनफ्लाई की तस्वीर को The happy turtle नाम दिया गया है।
Credit: comedywildlifephoto-com
टिमिया एम्ब्रस नामक गिलहरी इस तस्वीर में उड़ती नजर आ रही है, जिसे I finally learned to fly or - or maybe not नाम दिया गया है।
Credit: comedywildlifephoto-com
Thanks For Reading!
Find out More