Mar 19, 2023

सांप या बिल्ली? इस जानवर की तस्वीर वायरल होते ही शुरू हुई नई बहस

Aditya Sahu

अनोखे जीव की तस्वीर आई सामने

सोशल मीडिया पर एक अनोखे जीव की तस्वीर सामने आई है।

Credit: Social-Media

शुरू हुई नई बहस

इस जीव की तस्वीर सामने आते ही एक नई बहस शुरू हो गई है।

Credit: Social-Media

किसी ने कहा बिल्ली, किसी ने सांप

किसी ने इस जीव को बिल्ली करार दिया है तो कोई इसे सांप बता रहा है।

Credit: Social-Media

दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली होने का दावा

वायरल तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि यह एक बेहद दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली है। जो सांप जैसी दिखती है।

Credit: Social-Media

अमेजन स्नेक कैट​

सोशल मीडिया पर इस बिल्ली का नाम अमेजन स्नेक कैट (amazon snake cat) बताया गया है।

Credit: Social-Media

​वैज्ञानिक नाम serpens catus ​

इस अमेजन स्नेक कैट का वैज्ञानिक नाम serpens catus बताया जा रहा है।

Credit: Social-Media

सच्चाई है कुछ और

हालांकि न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार, इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और है।

Credit: Social-Media

जानवरों के विशेषज्ञों के पास भेजी तस्वीर

वेबसाइट ने इसकी सत्यता जांचने के लिए जानवरों के विशेषज्ञों के पास तस्वीर को भेजा था।​

Credit: Social-Media

ऐसी बिल्ली का अस्तित्व नहीं

रिजल्ट में सामने आया कि ऐसी बिल्ली के अस्तित्व में होने का कोई प्रमाण नहीं है। ऐसी बिल्ली देखने का किसी ने कभी दावा नहीं किया है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: रेलवे स्टेशन पर क्यों लिखी होती है समुद्र तल से ऊंचाई? 99 परसेंट नहीं जानते वजह