OMG: पत्ता गोभी में पाया जाने वाला यह कीड़ा, दिमाग में घुसकर ले लेता है जान

By: Aditya Sahu
Nov 22, 2022

पत्ता गोभी में जानलेवा कीड़ा!

पत्ता गोभी की सब्जी कई लोगों को पसंद होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें एक खतरनाक कीड़ा पाया जाता है।

Credit: Social-Media

घुस जाता है इंसान के दिमाग में

आपको जानकर हैरानी होगी कि पत्ता गोभी में पाया जाने वाला कीड़ा इंसान के दिमाग में घुस जाता है।

Credit: Social-Media

टेपवर्म या फीताकृमि

पत्ता गोभी में पाए जाने वाले कीड़े को टेपवर्म (tapeworm) यानी फीताकृमि कहते हैं।

Credit: Social-Media

पहुंचता है शरीर के अन्य हिस्सों में

पत्ता गोभी का कीड़ा टेपवर्म इंसान की आंतों में जाने के बाद खून के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में पहुंच जाता है।

Credit: Social-Media

घुस जाता है मस्तिष्क में

टेपवर्म से सबसे ज्यादा खतरा इंसान के मस्तिस्क को होता है। यह इतना छोटा है कि नग्न आंखों से दिखाई नहीं देता है।

Credit: Social-Media

जानवरों के मल से निकलता है टेपवर्म

ये कीड़ा जानवरों के मल से निकलकर बारिश के पानी से जमीन में पहुंचता है और फिर पत्ता गोभी के जरिए हम तक पहुंचता है।

Credit: Social-Media

कीड़े का लार्वा बर्बाद कर देता है दिमाग

इंसान के पेट में पहुंचने के बाद टेपवर्म आंतों से ब्लड फ्लो के द्वारा नसों में पहुंचता है और फिर दिमाग में पहुंच जाता है। इस कीड़े का लार्वा इंसान के दिमाग को गंभीर चोट पहुंचाता है।

Credit: Social-Media

इंसान के दिमाग में बन जाते हैं जख्म

टेपवर्म शरीर में जाने के बाद अंडा दे देता है। इससे इंसान के दिमाग में जख्म बनने लगते हैं। इसे टैनिएसिस (taeniasis) इंफेक्शन कहते हैं।

Credit: Social-Media

अच्छे से पकाकर खाएं सब्जी

डॉक्टर्स कहते हैं कि जिन सब्जियों में टेपवर्म पाया जाता है, उन्हें अच्छे से पकाकर खाना चाहिए। अच्छी तरह सब्जी पकाने से ये कीड़े मर जाते हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पीले रुमाल से ले लेता था जान, 931 लोगों को मारने वाला खूंखार भारतीय सीरियल किलर

ऐसी और स्टोरीज देखें