Dec 20, 2022
भारत में अपनी आस्था के हिसाब से लोग अपने धर्म के अराध्यों, देवी-देवताओं और महान विभूतियों की पूजा करते हैं।
Credit: Social-Media
भारत में लोग मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारे और चर्च में जाकर अपनी आराध्य की पूजा करते हैं। कई बार लोग ऐसी चीजों के प्रति आस्था रखते हैं, जो हैरान करने वाले हैं।
Credit: Social-Media
यह सोचकर ही आश्चर्य होता है कि लोग बुलेट बाइक(Bullet Bike) के प्रति इतनी आस्था रखते हैं कि उसकी पूजा(Bullet ki Pooja) तक करते हैं।
Credit: Social-Media
आपको जानकर हैरानी होगी कि न सिर्फ लोग बुलेट की पूजा करते हैं बल्कि बुलेट बाइक का मंदिर(Bullet Temple) भी बनवाया गया है।
Credit: Social-Media
सबसे मजेदार चीज यह है कि मंदिर में प्रसाद के रूप में लड्डू नहीं बल्कि शराब चढ़ाई जाती है। इसके बाद यह शराब का प्रसाद लोगों में बांटा जाता है।
Credit: Social-Media
बुलेट का मंदिर राजस्थान(Bullet Temple in Rajasthan) में है। इस मंदिर के सामने से जो भी गुजरता है। वह अपना सिर झुकाकर इसके प्रति अपनी आस्था जताता है।
Credit: Social-Media
इस मंदिर को 'बुलेट बाबा' के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि चोटिला गांव के रहने वाले ओम बन्ना(Om Banna) नाम के शख्स बुलेट से अपने ससुराल से घर जा रहे थे। रास्ते में एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई।
Credit: Social-Media
एक्सीडेंट के बाद पुलिस ओम बन्ना के शव को दफनाकर बाइक को जब्त कर थाने ले आई। हालांकि, थाने से बाइक गायब हो गई और दोबारा उसी जगह पहुंच गई, जहां एक्सीडेंट हुआ था।
Credit: Social-Media
तीन चार बार ऐसा होने के बाद स्थानीय लोगों ने बुलेट की पूजा कर दी। उसी जगह पर एक मंदिर बनवा दिया गया। लोग अब न सिर्फ बुलेट की पूजा करते हैं बल्कि एक्सिडेंट में मरे ओम बन्ना को भी पूजते हैं।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स