पटना पर आज भी राज करते हैं अंग्रेज, सच्चाई जान यकीन नहीं होगा

Aditya Sahu

Jul 29, 2024

बिहार की राजधानी पटना

हम सब जानते हैं कि बिहार राज्य की राजधानी पटना है।

Credit: Twitter

पटना पर आज भी राज करते हैं अग्रेज

अगर हम आपसे कहें कि पटना पर आज भी अंग्रेज राज करते हैं तो शायद ही आपको यकीन होगा।

Credit: Twitter

हम बताते हैं आपको सच्चाई

चलिए हम आपको इस बात की पूरी सच्चाई बताते हैं।

Credit: Twitter

स्कॉटलैंड में है एक पटना

बिहार की तरह स्कॉटलैंड में भी एक पटना है।

Credit: Twitter

दून नदी के तट पर बसा पटना

स्कॉटलैंड का पटना दून नदी के तट पर बसा है।

Credit: Twitter

बिहार के पटना से बेहद खास कनेक्शन

स्कॉटलैंड के पटना का बिहार के पटना से बेहद खास कनेक्शन है।

Credit: Twitter

1745 में बिहार आए थे ब्रिटिश व्यवसायी

बता दें कि साल 1745 में एक ब्रिटिश व्यवसायी विलियम फुलर्टन बिहार के पटना आए थे। वह बिहार से ब्रिटेन चावल निर्यात करते थे।

Credit: Twitter

पटना में हुआ एक बेटा

ब्रिटिश व्यवसायी को पटना में एक बेटा हुआ था, जिसका बचपन बिहार के पटना में बीता।

Credit: Twitter

स्कॉटलैंड में बसाया पटना नाम का गांव

जब ब्रिटिश व्यवसायी के बेटे बड़े होकर स्कॉटलैंड लौटे तो उन्होंने यहां पटना नाम का एक गांव बसाया।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आलू में छिप गया कालू, केवल चालू लोग ही ढूंढ पाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें