Jul 29, 2024
हम सब जानते हैं कि बिहार राज्य की राजधानी पटना है।
Credit: Twitter
अगर हम आपसे कहें कि पटना पर आज भी अंग्रेज राज करते हैं तो शायद ही आपको यकीन होगा।
Credit: Twitter
चलिए हम आपको इस बात की पूरी सच्चाई बताते हैं।
Credit: Twitter
बिहार की तरह स्कॉटलैंड में भी एक पटना है।
Credit: Twitter
स्कॉटलैंड का पटना दून नदी के तट पर बसा है।
Credit: Twitter
स्कॉटलैंड के पटना का बिहार के पटना से बेहद खास कनेक्शन है।
Credit: Twitter
बता दें कि साल 1745 में एक ब्रिटिश व्यवसायी विलियम फुलर्टन बिहार के पटना आए थे। वह बिहार से ब्रिटेन चावल निर्यात करते थे।
Credit: Twitter
ब्रिटिश व्यवसायी को पटना में एक बेटा हुआ था, जिसका बचपन बिहार के पटना में बीता।
Credit: Twitter
जब ब्रिटिश व्यवसायी के बेटे बड़े होकर स्कॉटलैंड लौटे तो उन्होंने यहां पटना नाम का एक गांव बसाया।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स