किस कार के हटने से खुल जाएगा रास्ता, ट्रैफिक कमिश्नर भी बताने में हुए फेल

Aditya Sahu

Jul 10, 2023

एक कार की गलती

तस्वीर में दिख रही सारी कारों में से एक कार की गलती की वजह से रोड जाम हो चुका है।

Credit: twitter

ब्लॉक हो गया पूरा रोड

कार की गलती की वजह से पूरा रोड ब्लॉक हो गया।

Credit: twitter

Brain Teaser Answar

फंस गईं सारी कारें

इसके बाद सारी की सारी कारें फंस गई हैं।

Credit: twitter

अब क्लियर करना है रास्ता

अब रास्ते को क्लियर करना बहुत जरूरी हो गया है।

Credit: twitter

ट्रैफिक कमिश्नर भी हुए फेल

हालांकि, रास्ते को क्लियर करवाने में ट्रैफिक कमिश्नर भी फेल हो गए हैं।

Credit: twitter

आप कीजिए मदद

आप ट्रैफिक कमिश्नर की मदद करके रास्ता क्लियर करवा सकते हैं।

Credit: twitter

एक कार के हटने से क्लियर होगा रास्ता

बता दें कि इनमें से एक कार के हटने से रास्ता क्लियर हो जाएगा।

Credit: twitter

20 सेकंड में पूरा कीजिए चैलेंज

इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपके पास 20 सेकंड का समय है।

Credit: twitter

यहां मिलेगा रास्ता क्लियर करने का जवाब

बता दें कि 3 नंबर की कार के हटने से रास्ता पूरी तरह क्लियर हो जाएगा।

Credit: twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस गार्डन में आते ही रोमांटिक हो जाते हैं कपल, करने लगते हैं ऐसी हरकतें

ऐसी और स्टोरीज देखें