'हीरो' बनने के लिए यहां के मर्दों को सेक्स से रहना पड़ता है दूर, पीते हैं खून

Aditya Sahu

Dec 1, 2022

रहस्यमयी जनजाति

दुनिया में बहुत सारी रहस्यमयी जनजातियां रहती हैं। आज भी ये जनजातियां अपनी परंपरा, खान-पान और रहन-सहन के लिए जानी जाती हैं।

Credit: Social-Media

इथियोपिया की बोदी जनजाति

इन्हीं जनजातियों में से एक है 'बोदी जनजाति'। यह जनजाति इथियोपिया में रहती है, जो अपनी खास परंपरा के लिए दुनियाभर में जानी जाती है।

Credit: Social-Media

मोटा शख्स होता है 'हीरो'

जहांं एक तरफ सुंदर दिखने के लिए लोग खुद को स्लिम करते हैं और जिम जाते हैं। वहीं बोदी जनजाति में सबसे मोटे शख्स को 'हीरो' माना जाता है।

Credit: Social-Media

मोटा होने के लिए पीते हैं खून

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बोदी जनजाति में सबसे मोटे शख्स को 'हीरो का खिताब' मिलता है। इसे जीतने के लिए वहां के मर्द गाय का दूध और खून पीते हैं।

Credit: Social-Media

पूरे जीवन के लिए माना जाता है हीरो

बता दें कि हीरो बनने की प्रतियोगिता 6 महीने तक चलती है। जो मर्द इसमें खिताब जीतता है, उसे पूरे जीवन के लिए हीरो मान लिया जाता है।

Credit: Social-Media

नहीं कर सकते हैं सेक्स

जो मर्द प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चुने जाते हैं, वह किसी से संबंध नहीं बना सकते हैं।

Credit: Social-Media

पूरे जीवन नंगे रहते हैं पुरुष

बोदी जनजाति के पुरुष पूरे जीवन नग्न ही रहते हैं। वह अपनी कमर के चारों तरफ कपास की एक पट्टी बांधते हैं।

Credit: Social-Media

महिलाएं करती हैं ऐसा काम

गांव की महिलाएं पुरुषों को खाने के लिए गाय के दूध और खून के मिश्रण देती हैं। जिससे वह प्रतियोगिता में भाग ले सकें।

Credit: Social-Media

6 महीने में काफी मोटे हो जाते हैं पुरुष

प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले पुरुष छह महीने में इतने मोटे हो जाते हैं कि कई बार चल भी नहीं पाते हैं। सबसे मोटा शख्स चुने जाने के बाद पवित्र पत्थर से पशु की बलि दी जाती है। इसके बाद प्रतियोगिता समाप्त हो जाती है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'गंदी बात' फेम आभा पॉल की नई तस्वीरों ने सर्दी में बढ़ाई इंटरनेट की गर्मी

ऐसी और स्टोरीज देखें