Nov 7, 2022

पीछे से अटैक करता है ब्लैक मांबा, डसते ही इंसान का हो जाता है हार्ट फेल!​

Aditya Sahu

दुनिया का सबसे जहरीला जीव!

सांप इस धरती पर पाए जाने वाले सबसे जहरीले जीवों में से एक होता है। सांप का नाम सुनते ही कुछ लोगों की हालत खराब हो जाती है।

Credit: Social-Media

धरती पर सांपों की हजारों प्रजातियां

धरती पर सांपों की हजारों प्रजातियां मौजूद हैं। कुछ सांप बहुत ही ज्यादा जहरीले होते हैं, वहीं कई सांपों में जहर नहीं होता है।

Credit: Social-Media

अफ्रीकन ब्लैक मांबा सांप

धरती पर पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों की प्रजाति में अफ्रीकन ब्लैक मांबा का नाम आता है। ये बेहद खतरनाक होते हैं।

Credit: Social-Media

तेज और घातक

अपने बड़े आकार, तेज और बेहद घातक जहर के लिए ब्लैक मांबा सांप दुनियाभर में जाना जाता है।

Credit: Social-Media

14 फीट लंबा सांप

ब्लैक माम्बा की औसत लंबाई 2 से 2.5 मीटर (6.6-8.2 फीट) होती है। इसकी अधिकतम लंबाई 4.3 मीटर यानि 14 फीट तक हो सकती है।

Credit: Social-Media

शिकार पर पीछे से करता है हमला

ब्लैक मांबा सांप अपने शिकार पर पीछे से हमला करता है। यह बेहद तेज गति से अपने शिकार पर टूट पड़ता है।

Credit: Social-Media

स्पीड से डसता है बार-बार

एक बार अपने शिकार पर हमला करने के बाद यह सांप उसे बार-बार डसता है। इस दौरान यह अविश्वसनीय स्पीड का इस्तेमाल करता है।

Credit: Social-Media

दो बूंद जहर ही काफी

ब्लैक मांबा का जहर इतना खतरनाक होता है कि इसके दो बूंद से ही इंसान मौत की नींद सो जाता है। इसका जहर इंसान के हार्ट को फेल कर देता है और तंत्रिका तंत्र बेअसर कर देता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: भूलकर भी न जाएं इस मेंढक के पास, 10 लोगों को एक साथ सुला देता है मौत की नींद!