Jul 11, 2023

लिट्टी चोखा या सत्तू ही नहीं, बिहार के इस डिश को नहीं खाया तो क्या खाया, नाम भी जान लीजिए

Kaushlendra Pathak

खाने की मजेदार चीजें

ये तो हम सब जानते हैं भारतीय खाने के काफी शौकीन होते हैं। देश के किसी भी हिस्से में आप चले जाएं आपको खाने के लिए एक से एक वैरायटी मिल जाएगी। खासकर, जब बात बिहार की हो तो फिर क्या कहना? यहां आपको खाने के लिए ऐसी-ऐसी स्वादिष्ट चीजें मिल जाएंगी, जिसका हर कोई दीवाने हो जाएगा।

Credit: Twitter/facebook

Watch Optical illusion

इन आइटम से तो वाकिफ हैं...

आज तक आपने बिहार के लिट्टी-चोखा, सत्तू, दही-चूड़ा या फिर भूजा के बारे में सुना होगा या स्वाद चखा होगा।

Credit: Twitter/facebook

इसे नहीं खाया तो क्या खाया?

लेकिन, आज हम आपको जिस डिश के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे नहीं खाया तो क्या खाया?

Credit: Twitter/facebook

कहां होगी आज बारिश, जानें

तिलकोर का तरुआ

इस स्वादिष्ट डिश का नाम है तिलकोर का तरुआ (पकौड़ा)।

Credit: Twitter/facebook

तिलकोर है क्या?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये तिलकोर क्या है और उसका तरुआ क्या होता है?

Credit: Twitter/facebook

मिथिलांचल का फेमस आइटम

दरअसल, तिलकोर एक पत्ता है जो बिहार के मिथिलांचल में आपको आसानी से हर घर में मिल जाएगा। इसे बेसन में, आंटे में या फिर चावल के आंटे में घोलकर तला जाता है।

Credit: Twitter/facebook

तिलकोर के बिना भोज अधूरा

मिथिलांचल का हर भोज इस तरुअे के बिना अधूरा है। यकीन मानिए एक बार आप इसका स्वाद चख लेंगे तो लिट्टी-चोखा भी भूल जाएंगे।

Credit: Twitter/facebook

बिमारियों के लिए रामबाण

एक तरफ जहां तिलकोरे का स्वाद लाजवाब है, वहीं कई बीमारियों के लिए भी यह रामबाण है।

Credit: Twitter/facebook

डायबिटीज के लिए भी काफी फायदेमंद

खासकर, डायबिटीज मरीजों के लिए तिलकोर का पत्ता का फायदेमंद है।

Credit: Twitter/facebook

Thanks For Reading!

Next: ​महाराणा प्रताप के बचपन का नाम, नहीं जानते हैं तो जान लीजिए