होली में गुलाल लगाते ही हो जाती है शादी, जानें क्या है ये अनोखी परंपरा?

Kaushlendra Pathak

Mar 6, 2023

होली पर अजीबोगरीब परंपरा

फाल्गुन महीने के पूर्णिमा तिथि को हर साल रंगों का त्योहार होली मनाया जाता है। लोगों को होली का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि होली पर देश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह की परंपराएं निभाई जाती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही अनोखी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें गुलाल लगाते ही लड़का-लड़की शादी हो जाती है।

Credit: Social-Media/File-Photo

भील ट्राइब में निभाई जाती है अनोखी परंपरा

ये अजीबोगरीब परंपरा मध्य प्रदेश के भील आदिवासियों के द्वारा निभाई जाती है।

Credit: Social-Media/File-Photo

होली पर लगता है बाजार

बताया जाता है कि होली से इलाके में एक बाजार लगता है।

Credit: Social-Media/File-Photo

मांदल वाद्य यंत्र बजाकर करते हैं डांस

बाजार में भील समुदाय के युवक हाथ में मांदल नामक वाद्य यंत्र बजाते हैं और नृत्य करते हैं।

Credit: Social-Media/File-Photo

युवती को लगाता है गुलाल

नृत्य करते हुए युवक युवती को गुलाल लगाते हैं।

Credit: Social-Media/File-Photo

इस तरह होती है रजामंदी

बदले में अगर वही युवती गुलाल लगा देती है, तो दोनों की आपसी रजामंदी समझी जाती है।

Credit: Social-Media/File-Photo

रजामंदी पर हो जाती है शादी

इसके बाद युवक युवती को लेकर भाग जाता है और दोनों की शादी हो जाती है।

Credit: Social-Media/File-Photo

गुलाल नहीं लगाने पर दूसरी लड़की की तलाश

अगर युवती गुलाल नहीं लगाती है, तो युवक दूसरी युवती की तलाश करता है।

Credit: Social-Media/File-Photo

काफी समय से चली आ रही है ये परंपरा

ये अनोखी परंपरा काफी समय से चली आ रही है और लोग दिल से इसे निभाते हैं।

Credit: Social-Media/File-Photo

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाल रंग देख क्यों खौल उठता है सांड का खून...समझिए, क्यों अचानक हो जाता है बेकाबू

ऐसी और स्टोरीज देखें