​भैंसे का दूध पीऊंगी, शमी की बेगम हसीन जहां ने शेयर की तस्वीरें​

Ikramuddin

Nov 5, 2023

​मोहम्मद शमी​

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में धूम मचा रहे हैं।

Credit: Twitter

रामायण में सनी देओल

​हसीन जहां​

इधर उनकी बेगम हसीन जहां सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

Credit: Instagram

​सिर पकड़ लेंगे​

मगर अबकी उनके सुर्खियों में आने की वजह जानकर कोई भी सिर पकड़कर बैठ जाएगा।

Credit: Instagram

​भैंसे के साथ तस्वीर​

दरअसल हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर भैंसे के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं।

Credit: Instagram

​खोपड़ी घुमाएगा कैप्शन​

मगर तस्वीरों के साथ उन्होंने जो कैप्शन दिया है पढ़कर सचमुच खोपड़ी घूम जाएगी।

Credit: Instagram

​यकीन नहीं होगा​

यकीन नहीं होगा कि कोई ऐसा भी कैप्शन दे सकता है।

Credit: Instagram

​अमरोहा का भैंसा​

दरअसल उन्होंने भैंसे के साथ शेयर की तस्वीर को कैप्शन दिया- मैं और अमरोहा का भैंसा।

Credit: Instagram

​भैंसे का दूध​

पोस्ट में आगे लिखा गया कि अभी तो इसका दूध पीऊंगी और कुछ दिन बाद इसके मीट खाऊंगा।

Credit: Instagram

​चकराया दिमाग​

तस्वीरों पर हसीन जहां के ऐसे कैप्शन के बाद नेटिजन्स का भी दिमाग चकरा गया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एयरपोर्ट पर ऑर्डर कर दी चाय, मगर बिल देखते ही चौंक गया यात्री

ऐसी और स्टोरीज देखें