इस देश में युवाओं को दी जी रही मुफ्त में बीयर

Alok Rao

Jan 9, 2023

युवाओं को मुफ्त में बीयर

बेल्जियम के एक शहर में युवाओं को मुफ्त में बीयर दी जा रही है।

Credit: BCCL

इसलिए उठाया कदम

ऐसा उन्हें ज्यादा शराब पीने से रोकने के लिए किया गया है।

Credit: BCCL

बालेन शहर में पेशकश

बालेन शहर के पार्षदों ने क्लब एवं रेस्तरां आने वाले युवाओं को बीयर देनी शुरू की।

Credit: BCCL

युवा घर से ही शराब पीकर आते थे

यह पाया गया पैसों की बचत करने के लिए युवा घर से ही शराब पीकर आते थे।

Credit: BCCL

नशे में धुत युवा हंगामा करते थे

पहले से नशे में धुत युवा क्लब में शराब पीकर हंगामा करते थे।

Credit: BCCL

इन्हें मिला ऑफर

पार्षदों ने फ्री बीयर का ऑफर उन्हें दिया जो घर से शराब पीकर नहीं आते थे।

Credit: BCCL

क्लब में शराब पीना महंगा

दरअसल, हाल के वर्षों में बेल्जियम में पब एवं क्लब में शराब पीना ज्यादा महंगा हो गया है।

Credit: BCCL

पब में कम शराब खरीदते हैं युवा

पैसे बचाने के लिए युवा घर से ही थोड़ी-बहुत पीकर क्लब आते हैं, ताकि उन्हें कम शराब खरीदनी पड़े।

Credit: BCCL

पब में लड़ाई-झगड़े में कमी आई

पार्षदों की इस पेशकश के बाद क्लब एवं पब्स में झगड़े एवं लड़ाई में कमी आई है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अजब: कुंडली मिलाकर डेट पर जाती है यह लड़की, वरना लड़कों को नहीं देती भाव

ऐसी और स्टोरीज देखें