Feb 05, 2025
भालू जंगल में पाया जाना वाला काफी अजीबोगरीब जानवर होता है।
Credit: Istock
नॉर्मल दिनों में भालू तकरीबन 10 से 14 घंटे तक सोते हैं।
Credit: Istock
आपको बता दें कि भालू ठंड के दिनों में हाइबरनेशन की प्रक्रिया में चले जाते हैं।
Credit: Istock
इस प्रक्रिया में भालू तकरीबन 6 से 7 महीने तक सोते ही रहते हैं।
Credit: Istock
हाइबरनेशन की प्रक्रिया में भालू बिना खाए-पिए कई महीने तक रह जाते हैं।
Credit: Istock
यहां तक कि इस प्रक्रिया के दौरान वह कई महीनों तक शौच भी नहीं जाते हैं।
Credit: Istock
इस प्रक्रिया के दौरान भालू के दिल की धड़कन भी कम हो जाती है।
Credit: Istock
हाइबरनेशन की प्रकिया के बाद भालू पूरी तरह से स्वस्थ होकर लौटते हैं।
Credit: Istock
इस प्रक्रिया से भालू को लंबा और स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिलती है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स