Mar 3, 2023

Shocking: विष पीने वाले भोलेनाथ के शिवलिंग में मिलावटी दूध से पड़ी दरार

Aditya Sahu

मुंबई का मशहूर बाबुलनाथ मंदिर

मुंबई के मालाबार हिल इलाके में एक शिव मंदिर काफी पॉपुलर है। इसका नाम बाबुलनाथ मंदिर (Babulnath Temple) है।

Credit: Social-Media

350 साल पुराना शिवलिंग

इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग 350 साल पुराना है। जिस पर महाभिषेक करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

Credit: Social-Media

भक्तों के लिए बुरी खबर

इस मंदिर के भक्तों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

Credit: Social-Media

शिवलिंग में आईं दरारें

दरअसल, इस मंदिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग में दरारें आ गई हैं।

Credit: Social-Media

वजह बना मिलावटी दूध

भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग में दरार की वजह मिलावटी दूध है। जिस भोलेनाथ ने विष पी लिया था, उनके शिवलिंग का मिलावटी दूध ने बुरा हाल कर दिया है।

Credit: Social-Media

IIT बांबे ने किया रिसर्च

दरार पड़ने पर मंदिर प्रबंधन ने IIT-Bombay की टीम को रिसर्च के लिए बुलाया। रिसर्च में जो बात सामने आई, वह आंखें खोलने वाली थीं।

Credit: Social-Media

केमिकल से हुआ नुकसान

IIT बॉम्बे की टीम ने शिवलिंग में पड़े दरार का कारण महाभिषेक पर चढ़ाने वाले दूध में मिले केमिकल को बताया।

Credit: Social-Media

मंदिर के पास मिलने वाले सामानों में भयंकर मिलावट

IIT बॉम्बे की टीम ने पाया कि मंदिर के चारों तरफ बिकने वाले सामानों में भयंकर मिलावट होती है।

Credit: Social-Media

मंदिर प्रबंधन ने बंद किया अभिषेक

IIT एक्सपर्ट्स की सलाह पर अब मंदिर प्रबंधन को महाभिषेक बंद करवाना पड़ा है। शिवलिंग पर अब दूध, भस्म चढ़ाना प्रतिबंधित है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: BALL के बीच लिखा है BELL, दम है तो 8 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं