Jan 5, 2023

जिस वड़ा पाव को आप चटकारे लेकर खाते हैं, कभी सोचा है किसने और कैसे की इसकी खोज?

Kaushlendra Pathak

काफी फेमस है वड़ा पाव

शायद की कोई ऐसा होगा, जिसने वड़ा पाव का नाम ना सुना हो। लोग इस डिश के बड़े चाऊ से खाते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं, जो वड़ा पाव खाने के लिए मुंबई तक पहुंच जाते हैं। लेकिन, कभी सोचा है कि वड़ा पाव की खोज कब, किसने और कैसे की? हो सकता है कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी हो, जबकि कई लोग इस पर गौर ना किए हों। तो आज हम आपको बताएंगे आखिर वड़ा पाव की खोज किसने, कैसे और कहां की?

Credit: Social-Media

57 साल पुराना है इतिहास

वड़ा पाव का इतिहास 57 साल पुराना है। इस डिश को बनाने का श्रेय पूरी तरह अशोक वैद्य नाम के शख्स को जाता है।

Credit: Social-Media

अशोक वैद्य भी बन गए कार्यकर्ता

दरअसल, 1966 में शिवसेना ने जब मुंबई में पैर पसारने शुरू किए, तो अशोक वैद्य भी उसके कार्यकर्ता बन गए।

Credit: Social-Media

बाल ठाकरे ने सभी कार्यकर्ताओं से काम करने के लिए कहा

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वो कुछ ना कुछ काम धंधा जरूर करें।

Credit: Social-Media

अशोक वैद्य ने बटाटा वड़ा का स्टॉल लगाया

बाल ठाकरे की बातें सुनकर अशोक वैद्य ने दादर रेलवे स्टेशन पर बटाटा वड़ा का स्टॉल शुरू कर दिया।

Credit: Social-Media

ऑमलेट की दुकान पर पड़ी नजर

कुछ समय बीत जाने के बाद अशोक वैद्य की नजर एक ऑमलेट बनाने की दुकान पर पड़ी।

Credit: Social-Media

इस तरह किया एक्सपेरिमेंट

उन्होंने पास की एक दुकान से कुछ पाव खरीदे और उन्हें बीच से काट दिया। इसके बाद उन्होंने पाव के दोनों हिस्सों पर लाल मिर्च-लहसुन की सूखी-तीखी चटनी और हरी मिर्च लगाई और बीच में वड़ा रखकर लोगों को खिलाना शुरू किया।

Credit: Social-Media

लोगों को काफी पसंद आया यह प्रयोग

अशोक वैद्य का यह प्रयोग लोगों को काफी पसंद आया और देखते ही देखते पूरे राज्य में वड़ा पाव फेमस हो गया।

Credit: Social-Media

इस तरह फेमस हो गया वड़ा पाव

वड़ा पाव की लोकप्रियता को देखते हुए कुछ साल बाद कई अन्य लोगों ने भी इसे बेचना शुरू कर दिया। साल 1998 में अशोक वैद्य के निधन के बाद उनके बेटे नरेंद्र ने उनकी इस विरासत को संभाला और वड़ा पाव को देश में हर व्यक्ति तक पहुंचाया।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: भूलकर भी गूगल पर ना करें इस नंबर को सर्च, परिणाम देख चौंक जाएंगे

Find out More