​ये हैं अनंत अंबानी के जिम ट्रेनर, 18 महीने में कम कराया था 108 KG वजन​

Shaswat Gupta

Oct 1, 2023

​मुकेश अंबानी के बेटे​

अनंत अंबानी देश और दुनिया सबसे रईस लोगों की फेहरिस्‍त में शुमार उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे हैं। मुकेश अंबानी और उनकी पत्‍नी नीता अंबानी काफी समय तक बेटे अनंत के वजन को लेकर परेशान थे।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​208 किलो वजन​

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का वजन एक 2016 से पहले 208 किलो था। हालांकि उस समय उन्‍होंने अपना वजन कम करने की ठान ली थी और उन्‍होंने ऐसा किया भी।

Credit: Social-Media

​108 किलो वजन कम​

नीता अंबानी के लाडले अनंत अंबानी ने 2016 में अपना वजन 18 महीने में 108 किलो तक कम किया था। इसका पूरा श्रेय उनके जिम ट्रेनर को जाता है।

Credit: Social-Media

​अनंत का डाइट प्‍लान​

एक इंटरव्‍यू में ट्रेनर ने बताया कि, अनंत को जंक फूड बहुत पसंद था इसलिए उनसे डाइट प्‍लान फॉलो कराना मुश्किल था। हालांकि उनकी डाइट में हरी सब्जियां, दाल, अंकुरित अनाज और डेयरी उत्पाद जैसे पनीर और दूध शामिल जिससे उन्‍होंने 1200 से 1400 कैलोरी इंटेक की।

Credit: Social-Media

​अनंत अंबानी का वर्कआउट​

अनंत अंबानी के जिम ट्रेनर ने उनसे 21 किलोमीटर वॉक, 5 से 6 घंटे वर्कआउट कराया, योग और फंक्‍शनल ट्रेनिंग के साथ कार्डियो कराया। साथ-साथ अनंत की डाइट में ज़ीरो सेवर हाई प्रोटीन और कम फ़ैट वाले लो-कार्ब शामिल किए गए।

Credit: Social-Media

​सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर​

इस फिटनेस ट्रेनर का नाम अनंत अंबानी का वजन कराने के बाद ही चर्चा में आया था। ये जिम ट्रेनर नीता अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, जॉन अब्राहम, शिल्पा शेट्टी और अर्जुन रामपाल समेत कई सेलिब्रटीज के पर्सनल फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं।

Credit: Social-Media

​कभी सिक्‍योरिटी गार्ड थे​

इस फिटनेस ट्रेनर ने बताया था कि, एक वे हाउसकीपिंग और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। हालांकि उस समय उन्‍हें फिटेनस पर ध्‍यान देने की जरूरत लगी तब उन्‍होंने जिम शुरू की और आज सफल व करोड़पति जिम ट्रेनर हैं।

Credit: Social-Media

​ये हैं चार्ज​

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अंबानी का वजन कम कराने वाले इस जिम ट्रेनर की 12 सेशन की फीस 1.5 लाख से 2 लाख रुपये तक है।

Credit: Social-Media

​ये रहा नाम​

इस सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर का नाम है विनोद चन्‍ना। जिन्‍होंने अब तक कई बड़ी हस्तियों को फिट एंड फाइन बनाया है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दम है तो 3P की भीड़ में 39 खोजकर दिखाइए, खोज लिया तो कहलाएंगे मुन्ना भैया

ऐसी और स्टोरीज देखें