OMG: डाक्टर ने कहा 3 साल में मर जाओगे, फिर शख्स ने घटा डाला 165 किलो वजन

Aditya Sahu

Mar 12, 2023

300 किलो था वजन

एक शख्स जिसका 300 किलो वजन था, उसने जादुई तरीके से 4 साल में अपना वजन 165 किलो घटा लिया।

Credit: Social-Media

अमेरिका के निकोलस क्राफ्ट

अमेरिका के रहने वाले निकोलस क्राफ्ट ने 4 साल में अपना वजन 165 किलो घटा लिया है।

Credit: Social-Media

डॉक्टर ने कहा था बम की तरह फट जाओगे

निकोलस को डॉक्टर ने कहा था कि वह टिक-टिक करने वाले बम की तरह एक दिन फट जाएंगे।

Credit: Social-Media

तस्वीरें देख दंग रह जाते हैं लोग

निकोलस की चार साल पहले की तस्वीरें देखकर लोग दंग रह जाते हैं।

Credit: Social-Media

डॉक्टर ने की थी मौत की भविष्यवाणी

चार साल पहले डॉक्टर ने निकोलस की मौत की भविष्यवाणी कर दी थी और कहा था कि वह 3 से 5 साल में मर जाएंगे।

Credit: Social-Media

300 किलो से सीधा 135 किलो

डॉक्टर की चेतावनी के बाद निकोलस ने अपनी बॉडी पर मेहनत करना शुरू किया और मात्र चार साल में 300 किलो से सीधा 135 किलो पर आ गए।

Credit: Social-Media

हो गए थे डिप्रेशन का शिकार

निकोलस ने बताया कि वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। इसके बाद वह और ज्यादा खाने लगे थे।

Credit: Social-Media

करना चाहते थे आत्महत्या

निकोलस ने बताया कि एक समय उनके मन में आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे। लेकिन फिर उनकी दादी ने उन्हें नई शुरुआत के लिए प्रेरित किया।

Credit: Social-Media

पहले ही महीने घटाया 18 किलो वजन

फिर जब निकोलस ने वजन घटाने के लिए मेहनत करना शुरू किया तो उन्होंने पहले ही महीने 18 किलो वजन घटा लिया।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 17 सेकेंड में 22 ठुमके, फिर इस MMS लीक कांड से अंजली अरोड़ा हुई थीं पॉपुलर

ऐसी और स्टोरीज देखें