ये है दुनिया का अनोखा घर, आधा हिस्सा एक देश तो आधा दूसरे देश में​

किशन गुप्ता

Jul 6, 2023

ये दुनिया काफी बड़ी है और यहां हर कदम पर एक नया अजूबा देखने को मिलता है।​

Credit: Social-Media

इन अजूबों में दूसरे राज्यों की यात्रा भी शामिल है, जो लोग आसानी से कर लेते हैं।​

Credit: Social-Media

Watch Optical Illusion

ऐसे में लोगों का रहना एक राज्य में जबकि काम करना दूसरे राज्यों में होता है। ​

Credit: Social-Media

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इससे भी अलग है। ​

Credit: Social-Media

दरअसल, ये मामला दो राज्यों नहीं बल्कि दो देशों के बीच है। ​

Credit: Social-Media

जी हां, एक घर है, जिसका नाम - हास्केल ओपेरा हाउस है।​

Credit: Social-Media

इस घर का एक हिस्सा अमेरिका तो दूसरा हिस्सा कनाडा में है। ​

Credit: Social-Media

यह बात सुनने में थोड़ी अजीब लग रही हो, लेकिन ये बिल्कुल सच है।​

Credit: Social-Media

इसे 7 जून 1904 को खोला गया था, जिसका पूरा नाम - हास्केल फ्री लाइब्रेरी और ओपेरा हाउस है।​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिर्फ जिगर वाले लोग ही तस्वीर से ढूंढ पाएंगे 93, क्या आपमें है दम

ऐसी और स्टोरीज देखें