Aditya Sahu
Dec 13, 2022
टिकटोक स्टार अली डुलिन (जिन्हें हम अली स्पेस के नाम से जानते थे) की कार दुर्घटना में मौत हो गई है।
Credit: Instagram/alidspicexo
अली डुलिन की उम्र मात्र 21 साल थी और वह पूरी दुनिया में मशहूर थीं।
Credit: Instagram/alidspicexo
संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा में वह एक कार दुर्घटना का शिकार हुईं, जहां उनकी मौत हो गई।
Credit: Instagram/alidspicexo
उनके मौत की पुष्टि उनके बेस्ट फ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर की। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट में बताया कि अली डुलिन हम सबको छोड़कर चली गई हैं।
Credit: Instagram/alidspicexo
उनके बेस्ट फ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि तुम चली गई हो...मैं तुम्हें कभी नहीं भूलूंगा और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुमने मेरे जीवन पर इतना अद्भुत प्रभाव डाला है। तुम हमेशा मेरी रहोगी।"
Credit: Instagram/alidspicexo
अली डुलिन दुनियाभर में करोड़ों की संख्या में अपने चाहने वालों और अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर थीं। सोशल मीडिया पर उनकी अतरंगी वीडियो और तस्वीरें उनके फैंस को बहुत भाती थीं।
Credit: Instagram/alidspicexo
अली डुलिन की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 5 दिसंबर को थी। जहां उन्हें नेट ब्लैक टॉप और रेड शॉर्ट में पोज देते हुए देखा जा सकता है।
Credit: Instagram/alidspicexo
अपने आखिरी पोस्ट में अली डुलिन ने लिखा था, "प्रिटी बिच, प्रिटी हार्ट, प्रिटी माइंड, साइड आईज की आदी, नफरत करने वालों की आदी और जिंदगी जीने की अभ्यस्त।"
Credit: Instagram/alidspicexo
बता दें कि अली डुलिन एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर थीं। टिकटॉक पर उसके 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे और वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने अतरंगी वीडियो पोस्ट करने के लिए जानी जाती थीं।
Credit: Instagram/alidspicexo
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स