Jan 15, 2023

अजब जगहों के गजब नाम! जिन्हें बताने में भी शर्माते हैं लोग

किशोर जोशी

यूपी का एक गांव ऐसा भी

बागपत के खेकड़ा गांव के 'जमाईपुरा' मुहल्ले की परंपरा भी अजीब है। कहते हैं कि एक जमाना था जब परिवारों में घरजमाई भी होते थे लेकिन आज यही जमाईपुरा की विशेषता बन गई है।

Credit: iStock-Reprenstative-Image

रंगीली और मेंहदी गांव

राजस्थान के गंगापुर में ‘रंगीली’ और ‘मेहंदी’ नाम के गांव हैं जो पहली बार इन नामों को सुनता है तो बरबस ही हंसी निकल जाती है।

Credit: iStock-Reprenstative-Image

मुख्यमंत्री तक पहुंच गई नाम बदलने की गुजारिश

पंजाब के मुक्तसर के गांव कुत्तेयांवाली गांव के लोग तो एक समय अपने गांव के नाम को लेकर इतना शर्मिंदा हो गए कि उन्होंने गांव का नाम बदलने की गुजारिश मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी थी।

Credit: iStock-Reprenstative-Image

'चूहेकी' भी है गांव का नाम

पंजाब के ही जालंधर स्थित जंडियाला के पास का एक गांव 'चूहेकी' भी कई लोगों के हंसने पर मजबूर कर देता है।

Credit: iStock-Reprenstative-Image

झूठों की ढाणी

राजस्थान में पुष्कर के गनाहेड़ा में झूठों की ढाणी है। यहां के रहने वालों को लोग हंसी-मजाक में झूठा कह देते हैं

Credit: iStock-Reprenstative-Image

राजस्थान का छूछंदरा गांव

अजमेर के मसूदा में एक छछूंदरा ग्राम पंचायत है. इसका नाम लेने और ये बताने कि मैं छछूंदरा से हूं, लोग शरमा जाते हैं।

Credit: iStock-Reprenstative-Image

गांव का नाम है कोरोना

यूपी के एक गांव में लोग नहीं जाना चाहते, क्योंकि इसका नाम कोरौना है। सीतापुर जिले के इस गांव के नाम की वजह से लोग गांव में जाने से डरते हैं।

Credit: iStock-Reprenstative-Image

मथुरा के गांव का नाम है भैंसा

उत्तर प्रदेश के मथुरा केवल धर्मनगरी के लिए ही प्रसिद्ध नहीं हैं बल्कि इस जिले में एक ऐसा गांव भी है जिसका नाम ‘भैंसा’ है।

Credit: iStock-Reprenstative-Image

यह गांव पेश करता है मिसाल

बिहार के सहरसा जिले में स्थित'बनगांव'थोड़ा हटकर है जो एक मिसाल पेश करता है। यहां से तकरीबन हर वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेना व भारतीय पुलिस सेवा में अधिकारी चुने जाते हैं।

Credit: iStock-Reprenstative-Image

कुछ हटकर है अलीगढ़ का यह गांव

अलीगढ़ का 'धौर्रा माफी' गांव। इस गांव को 2008 में सबसे शिक्षित गांव के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली थी।

Credit: iStock-Reprenstative-Image

Thanks For Reading!

Next: बिहार का किंग्स ऑफ कालिया गैंग, जो ऑनलाइन लेता था हत्या की सुपारी