Jan 15, 2023
बागपत के खेकड़ा गांव के 'जमाईपुरा' मुहल्ले की परंपरा भी अजीब है। कहते हैं कि एक जमाना था जब परिवारों में घरजमाई भी होते थे लेकिन आज यही जमाईपुरा की विशेषता बन गई है।
Credit: iStock-Reprenstative-Image
राजस्थान के गंगापुर में ‘रंगीली’ और ‘मेहंदी’ नाम के गांव हैं जो पहली बार इन नामों को सुनता है तो बरबस ही हंसी निकल जाती है।
Credit: iStock-Reprenstative-Image
पंजाब के मुक्तसर के गांव कुत्तेयांवाली गांव के लोग तो एक समय अपने गांव के नाम को लेकर इतना शर्मिंदा हो गए कि उन्होंने गांव का नाम बदलने की गुजारिश मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी थी।
Credit: iStock-Reprenstative-Image
पंजाब के ही जालंधर स्थित जंडियाला के पास का एक गांव 'चूहेकी' भी कई लोगों के हंसने पर मजबूर कर देता है।
Credit: iStock-Reprenstative-Image
राजस्थान में पुष्कर के गनाहेड़ा में झूठों की ढाणी है। यहां के रहने वालों को लोग हंसी-मजाक में झूठा कह देते हैं
Credit: iStock-Reprenstative-Image
अजमेर के मसूदा में एक छछूंदरा ग्राम पंचायत है. इसका नाम लेने और ये बताने कि मैं छछूंदरा से हूं, लोग शरमा जाते हैं।
Credit: iStock-Reprenstative-Image
यूपी के एक गांव में लोग नहीं जाना चाहते, क्योंकि इसका नाम कोरौना है। सीतापुर जिले के इस गांव के नाम की वजह से लोग गांव में जाने से डरते हैं।
Credit: iStock-Reprenstative-Image
उत्तर प्रदेश के मथुरा केवल धर्मनगरी के लिए ही प्रसिद्ध नहीं हैं बल्कि इस जिले में एक ऐसा गांव भी है जिसका नाम ‘भैंसा’ है।
Credit: iStock-Reprenstative-Image
बिहार के सहरसा जिले में स्थित'बनगांव'थोड़ा हटकर है जो एक मिसाल पेश करता है। यहां से तकरीबन हर वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेना व भारतीय पुलिस सेवा में अधिकारी चुने जाते हैं।
Credit: iStock-Reprenstative-Image
अलीगढ़ का 'धौर्रा माफी' गांव। इस गांव को 2008 में सबसे शिक्षित गांव के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली थी।
Credit: iStock-Reprenstative-Image
Thanks For Reading!
Find out More