125 किलो का डायरेक्टर, हूर सी परी एक्ट्रेस! अजब-प्रेम की गजब कहानी

Aditya Sahu

Jan 14, 2023

एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता का प्यार

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस महालक्ष्मी और फिल्म निर्माता रविंद्र चंद्रशेखर का लव कनेक्शन सुर्खियों में हैं।

Credit: Instagram/ravindarchandrasekaran

चार महीने पहले शादी

तमिल अभिनेत्री महालक्ष्मी ने चार महीने पहले फिल्म निर्माता रवींद्र चंद्रशेखर (Filmmaker Ravindar Chandrasekaran) से शादी की है।

Credit: Instagram/ravindarchandrasekaran

शादी के बाद सुर्खियों में

चार महीने बाद भी बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता की शादी फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Credit: Instagram/ravindarchandrasekaran

शेयर की साथ की तस्वीरें

कपल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साथ की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

Credit: Instagram/ravindarchandrasekaran

लोगों ने कर दिया ट्रोल

इन तस्वीरों को देखकर लोगों ने दोनों को ट्रोल कर दिया है। कुछ लोग कह रहे हैं कि एक्ट्रेस को डायरेक्टर में क्या पसंद आया?

Credit: Instagram/ravindarchandrasekaran

पैसों की ताकत या शोहरत

लोग सवाल कर रहे हैं कि इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस ने डायरेक्टर से शादी पैसों की ताकत पर की है या शोहरत के लिए की है?

Credit: Instagram/ravindarchandrasekaran

यूजर ने दी वजन कम करने की सलाह

यहां तक कि एक यूजर ने डायरेक्टर और फिल्म मेकर रवींद्र चंद्रशेखरन को वजन कम करने की भी सलाह दे डाली।

Credit: Instagram/ravindarchandrasekaran

एक्ट्रेस की दूसरी शादी

बता दें कि यह एक्ट्रेस महालक्ष्मी की दूसरी शादी है। पहले वाली शादी से उनका एक बेटा भी है।

Credit: Instagram/ravindarchandrasekaran

यूं बढ़ीं फिल्म मेकर से नजदीकियां

रिपोर्ट के अनुसार, महालक्ष्मी की मुलाकात फिल्म मेकर रवींद्र से फिल्म विदियुम वरई काथिरु के दौरान हुई थी। यहां से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। फिर एक्ट्रेस ने अपने पति से तलाक लेकर फिल्म निर्माता से शादी कर ली।

Credit: Instagram/ravindarchandrasekaran

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अजब: बॉयफ्रेंड को छोड़ इस चीज से रोमांस करती है महिला, रचाई शादी

ऐसी और स्टोरीज देखें