कभी सोचा! 'आंखों से काजल चुराने' का क्या है मतलब, जान लीजिए
Kishan Gupta
Sep 5, 2024
भारतीय लोगों की अधिकतर बातें मुहावरों से चलती हैं।
Credit: iStock
यहां घर तो घर, बाहर भी मुहावरों का इस्तेमाल जमकर होता है।
Credit: iStock
ऐसे में कई सारे मुहावरों का इस्तेमाल आपने सुना होगा।
Credit: iStock
इनमें से एक है - 'आंखों से काजल चुराना'।
Credit: iStock
तो आइए जानते हैं कि 'आंखों से काजल चुराने' का क्या मतलब होता है?
Credit: iStock
दरअसल, इसका मतलब 'चतुराई से असंभव-सा काम कर दिखाना' होता है।
Credit: iStock
इसके अलावा इस मुहावरे का इस्तेमाल 'बड़ी सफाई से चोरी करने' पर भी होता है।
Credit: iStock
जैसे कई बार कुछ लोग बिना बताए, कुछ ऐसा काम कर जाते हैं, जिसकी उम्मीद नहीं होती है।
Credit: iStock
ऐसे में उन लोगों के लिए भी इस मुहावरे का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: मुरमुरे को बिहार में क्या कहते हैं, नाम सुन दिमाग हिल जाएगा
ऐसी और स्टोरीज देखें