क्या आप इन शर्तों को पूरा पाएंगे तो बन सकते हैं इस बला सी खूबसूरत हसीना के ब्वॉयफ्रेंड...

किशन गुप्ता

May 6, 2023

पार्टनर बनाने के लिए कंडीशंस

पार्टनर बनाने के लिए आजकल के लोग न जाने क्या-क्या कंडीशंस रख देते हैं, पता ही नहीं चलता।

Credit: Instagram

मैक्सिको की जूली ने रखी अजीबोगरीब कंडीशन

कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब कंडीशन मैक्सिको की रहने वाली इस लड़की ने रखा है, जिसका नाम जूली जिंकू है।

Credit: Instagram

जूली ने शेयर की अपनी शर्तों की लिस्ट

जूली एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, जिन्होंने अपने होने वाले ब्वॉयफ्रेंड के लिए 54 शर्तों की लिस्ट जारी की है।

Credit: Instagram

तीन पार्ट में डिवाइड हैं ये शर्त

जूली ने अपने शर्तों को तीन पार्ट में डिवाइड किया है - Top Requirements, Priority, Extras

Credit: Instagram

ब्वॉयफ्रेंड से नहीं चाहतीं बेबी

इन शर्तों के मुताबिक, जूली का होने वाला ब्वॉयफ्रेंड उनसे बेबी ना चाहता हो और उसके लिए नसबंदी भी कराए। वह उन्हें गिफ्ट दें और हमेशा डिनर पर ले जाए।

Credit: Instagram

हमेशा सपोर्ट करने वाला हो

लड़का अधिक धार्मिक ना हो। साथ ही कार्टून और डरावनी फिल्मों का शौकिन हो। इतना ही नहीं, वह जूली को हमेशा सपोर्ट करने वाला होना चाहिए।

Credit: Instagram

नशे की लत ना हो

होने वाले बॉयफ्रेंड बिल्कुल नशा ना करता हो और ना ही सोशल मीडिया पर लड़कियों को फॉलो करता हो। इतना ही नहीं, उसकी कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं होनी चाहिए।

Credit: Instagram

​डाइट कॉन्शियस हो ब्वॉयफ्रेंड​

लड़का मसालेदार खाना बिल्कुल ना खाता हो। वह जूली की तरह डाइट कॉन्शियस होना चाहिए।

Credit: Instagram

पैसे वाला होना चाहिए ब्वॉयफ्रेंड

लड़के की उम्र 25 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके साथ ही वह काफी पैसे वाला भी होना चाहिए।

Credit: Instagram

ब्वॉयफ्रेंड के पास खुद की कार भी हो

लड़के के पास एक खुद की कार होनी चाहिए, ताकि वह उसके साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकें और टाइम स्पेंड कर सकें।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खुद समझते हैं बहुत बड़ा होशियार, तो 10 सेकंड में 10 ढूंढकर बताएं

ऐसी और स्टोरीज देखें