May 6, 2023

टांगे लंबी कराने के लिए लड़की ने खर्च कर डाले इतने रुपए, अब ऐसी हो गई हालत...

किशन गुप्ता

अच्छा दिखने के लिए लोग कराते हैं सर्जरी

सर्जरी कराकर लोग अपने आपको काफी अच्छा दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन हो जाता है कुछ और...

Credit: Instagram/theresiafischer

​जर्मन मॉडल ने कराई सर्जरी​

कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जर्मनी के हैमबर्ग की रहने वाली 31 वर्षीय मॉडल थेरेसिया फिश्चर ने।

Credit: Instagram/theresiafischer

टांगों की लंबाई बढ़ाने के लिए खर्च किए करोड़ों रुपए

दरअसल, थेरेसिया फिश्चर ने अपने टांगों की लंबाई बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दिए, जिसके बाद अब वे अजीबोगरीब तरीके से दिख रही हैं।

Credit: Instagram/theresiafischer

​​इंटरनेशनल मीडिया में भी हो रही चर्चा​

इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपनी पैरों की साइज बढ़ाने के लिए काफी मोटी रकम खर्च की है।

Credit: Instagram/theresiafischer

​​1 करोड़ 31 लाख खर्च कर कराई सर्जरी ​

थेरेसिया फिश्चर ने अपनी सर्जरी में 161,000 डॉलर खर्च किए हैं, जो भारतीय रुपयों के अनुसार 1 करोड़ 31 लाख होते हैं।

Credit: Instagram/theresiafischer

सर्जरी के बाद करीब 5.5 इंच बढ़ी ​लंबाई ​

सर्जरी कराने के बाद अब उनकी लंबाई 6 फीट हो गई है। इसे पहले उनकी हाइट साढे पांच फीट थी।

Credit: Instagram/theresiafischer

इस वजह से कराई सर्जरी

मॉडल का कहना है कि टीनेज में लोग उन्हें काफी चिढ़ाते थे, जिसके चलते ही उन्होंने सर्जरी का फैसला लिया था।

Credit: Instagram/theresiafischer

अब दिखती है बेहद अजीब

अब हाइट बढ़ने के बाद उनका शरीर काफी अजीबोगरीब दिखने लगा है। लेकिन फिर भी वे इसके कई सारे फायदे गिना रही हैं।

Credit: Instagram/theresiafischer

सर्जरी के बाद मॉडल ने कही ये बात..

मॉडल का कहना है कि इस सर्जरी से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और इससे उनके मॉडलिंग करियर को भी फायदा होगा।

Credit: Instagram/theresiafischer

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बड़े-बड़े महारथी हो गए धराशायी, दम है तो 1 मिनट में 18 ढूंढ निकालिए

ऐसी और स्टोरीज देखें