Jan 15, 2023

BY: शिशुपाल कुमार

इस रूट पर चलेगी 8वीं वंदे भारत ट्रेन, जानिए टाइमिंग, किराया समेत सारी डिटेल

पीएम मोदी 15 जनवरी को सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

Credit: BJP

यह ट्रेन लगभग 700 KM की दूरी तय करते हुए दो तेलुगु भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ेगी

Credit: indiarailinfo

यह आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम से चलेगी और राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों पर रूकेगी

Credit: indiarailinfo

तेलंगाना में यह खम्मम, वारंगल रुकते हुए सिकंदराबाद में अपनी यात्रा समाप्त करेगी

Credit: indiarailinfo

ये ट्रेन सिकंदराबाद से दोपहर 3 बजे चलेगी और रात 11:30 बजे विशाखापट्टनम स्टेशन पहुंचेगी

Credit: indiarailinfo

विशाखापट्टनम से ये ट्रेन सुबह 5:45 बजे निकलेगी और उसी दोपहर 2:15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी

Credit: PTI

ये वंदे भारत ट्रेन रविवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी

Credit: indiarailinfo

एसी चेयर कार का किराया विशाखापट्टनम से सिंकदराबाद के लिए 1725 रुपये होगा

Credit: Twitter

केवल कंफर्म टिकट के साथ ही इस ट्रेन में सफर किया जा सकेगा

Credit: indiarailinfo

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की सबसे हसीन जुड़वा बहनें, दिलकश तस्वीरें देख छूटे फैंस के पसीने

ऐसी और स्टोरीज देखें