OMG: मात्र 18 रुपये की साइकिल, दादाजी के जमाने का बिल हुआ वायरल

Aditya Sahu

Jan 13, 2023

बचपन की यादें

हम सब कभी न कभी अपने बचपन को जरूर याद करते हैं। बचपन के समय किसी भी चीज की कीमत काफी कम हुआ करती थी।

Credit: Social-Media

दादीजी के जमाने में कीमतें

दादाजी के जमाने में भी वस्तुओं की कीमतें काफी कम हुआ करती थीं।

Credit: Social-Media

पुरानी साइकिल की कीमत

सोशल मीडिया पर एक पुरानी साइकिल की बिल (Viral Old Bill) वायरल हो रहा है। इस दौरान साइकिल की कीमत काफी कम थी।

Credit: Social-Media

1934 का बिल

यह बिल साल 1934 का है। इसमें साइकिल की कीमत बहुत कम है।

Credit: Social-Media

मात्र 18 रुपये कीमत

आपको जानकर हैरानी होगी कि 1934 में मात्र 18 रुपये में साइकिल मिल जाती थी।

Credit: Social-Media

वर्तमान में 10 हजार की साइकिल

पहले जहां मात्र 18 रुपये में साइकिल मिल जाती थी। वहीं अब 9-10 हजार रुपये की साइकिल मिलती है।

Credit: Social-Media

500 गुना बढ़ी कीमत

पिछले 88 सालों में साइकिल की कीमत 500-600 गुना तक बढ़ गई है।

Credit: Social-Media

कोलकाता का बिल

जो बिल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वह कोलकाता का है। वहां एक साइकिल की दुकान पर किसी ने मात्र 18 रुपये में साइकिल खरीदी थी।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: MV Ganga Vilas: तैरता हुआ फाइव स्टार होटल, उद्घाटन से पहले ही 5 साल के लिए हो गया बुक

ऐसी और स्टोरीज देखें