Apr 22, 2023
कम उम्र में बच्चों को कंपनी का पदभार संभालते तो देखा होगा लेकिन कितना... मिनिमम 6 साल...
Credit: Instagram
लेकिन इस बच्ची ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है, जिसने महज 6 महीने की आयु में सीईओ बन गई है।
बच्ची को जिस कंपनी का सीईओ बनाया गया है, वह कंपनी उसके माता पिता की है।
जब वह पैदा हुई थी, तो अस्पताल के बाहर गुब्बारों से सजी हुई एक लग्जरी कार खड़ी उसके इंतजार में खड़ी थी।
बच्ची केन्या की स्टार वेरा सिदिका व आर्टिस्ट ब्राउन माउजो की बेटी है, जिसका नाम आसिया ब्राउन है।
बच्ची का जन्म 20 अक्टूबर 2021 को हुआ था। उसका अपना खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है।
यह इंस्टाग्राम अकाउंट उसके माता-पिता चलाते हैं, जहां वे आसिया से रिलेटेड फोटोज शेयर करते रहते हैं।
बीते साल जून में बच्ची का हॉफ बर्थडे मनाया गया, जिसकी फोटोज अकाउंट पर शेयर की गई थी।
इसी बर्थडे पर माता-पिता ने आसिया को कंपनी (Asia Brown Babycare) का सीईओ भी बनाया था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स