Apr 22, 2023

पैदा होते ही खुली किस्मत, बनी कंपनी की सीईओ, उम्र महज 6 महीने

किशन गुप्ता

कम उम्र में कंपनी का पदभार

कम उम्र में बच्चों को कंपनी का पदभार संभालते तो देखा होगा लेकिन कितना... मिनिमम 6 साल...

Credit: Instagram

आयु महज 6 महीने

लेकिन इस बच्ची ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है, जिसने महज 6 महीने की आयु में सीईओ बन गई है।

Credit: Instagram

माता-पिता की है कंपनी

बच्ची को जिस कंपनी का सीईओ बनाया गया है, वह कंपनी उसके माता पिता की है।

Credit: Instagram

पैदा होने पर लंग्जरी कार से हुआ था स्वागत

जब वह पैदा हुई थी, तो अस्पताल के बाहर गुब्बारों से सजी हुई एक लग्जरी कार खड़ी उसके इंतजार में खड़ी थी।

Credit: Instagram

​नाम है आसिया ब्राउन ​

बच्ची केन्या की स्टार वेरा सिदिका व आर्टिस्ट ब्राउन माउजो की बेटी है, जिसका नाम आसिया ब्राउन है।

Credit: Instagram

बच्ची का इंस्टाग्राम अकाउंट भी...

बच्ची का जन्म 20 अक्टूबर 2021 को हुआ था। उसका अपना खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है।

Credit: Instagram

माता पिता हैंडल करते हैं ​इंस्टाग्राम अकाउंट ​

यह इंस्टाग्राम अकाउंट उसके माता-पिता चलाते हैं, जहां वे आसिया से रिलेटेड फोटोज शेयर करते रहते हैं।

Credit: Instagram

बीते साल जून में पूरा हुआ था 6 महीना

बीते साल जून में बच्ची का हॉफ बर्थडे मनाया गया, जिसकी फोटोज अकाउंट पर शेयर की गई थी।

Credit: Instagram

उसी दिन बनी कंपनी की सीईओ

इसी बर्थडे पर माता-पिता ने आसिया को कंपनी (Asia Brown Babycare) का सीईओ भी बनाया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Optical Illusion: ले लीजिए 1 मिनट का समय, सिर्फ असली किंग को ही दिखाई देगा THAN

ऐसी और स्टोरीज देखें