Apr 26, 2024

दुनिया का इकलौता पेड़, जिस पर लगते हैं 40 तरह के फल

Kaushlendra Pathak

अजीबोगरीब चीजें

इस दुनिया में एक से एक अनोखी चीजें हैं, जिनके बारे में जानकर कई बार यकीन करना मुश्किल हो जाता है। कुछ मामले तो ऐसे होते हैं, जिसके बारे में आमतौर पर लोग सोच भी नहीं सकते। आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखे पेड़ के बारे में बताएंगे, जिस पर दो, चार, दस नहीं बल्कि 40 तरह के फल लगते हैं।

Credit: social-media

यकीन करना मुश्किल

इस बात पर हो सकता है भले ही आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।

Credit: social-media

अनोखे पेड़ का नाम

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस अनोखे पेड़ का नाम क्या है और यह कहां है?

Credit: social-media

'ट्री ऑफ 40'

तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि इस पेड़ का नाम 'ट्री ऑफ 40' है।

Credit: social-media

अमेरिका में है अनोखा पेड़

यह अनोखा पेड़ अमेरिका में है और इसे उगाने वाले शख्स का नाम सैम वॉन ऐकेन है।

Credit: social-media

पेड़ उगाने में काफी समय लगा

न्यूयॉर्क के रहने वाले सैम वॉन ऐकेन को खेतीबाड़ी में काफी दिलचस्पी थी और काफी समय लगाने के बाद उन्होंने इस पेड़ को उगाया।

Credit: social-media

40 तरह के फल उगते हैं

इस अनोखे पेड़ पर बादाम, चेरी, आडू, खुबानी, प्लम जैसे 40 फल एक साथ उगते हैं।

Credit: social-media

ये फल भी उगते हैं...

इतना ही नहीं इस पेड़ जामुन, केला, अमरुद, सेब तक भी उगते हैं।

Credit: social-media

19 लाख रुपए कीमत

जानकारी के मुताबिक, इस पेड़ की कीमत 19 लाख रुपए के करीब है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: सबसे ज्यादा कौन सी सब्जी खाता है भारत, नाम सुन यकीन नहीं होगा