Apr 26, 2024
इस दुनिया में एक से एक अनोखी चीजें हैं, जिनके बारे में जानकर कई बार यकीन करना मुश्किल हो जाता है। कुछ मामले तो ऐसे होते हैं, जिसके बारे में आमतौर पर लोग सोच भी नहीं सकते। आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखे पेड़ के बारे में बताएंगे, जिस पर दो, चार, दस नहीं बल्कि 40 तरह के फल लगते हैं।
Credit: social-media
इस बात पर हो सकता है भले ही आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।
Credit: social-media
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस अनोखे पेड़ का नाम क्या है और यह कहां है?
Credit: social-media
तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि इस पेड़ का नाम 'ट्री ऑफ 40' है।
Credit: social-media
यह अनोखा पेड़ अमेरिका में है और इसे उगाने वाले शख्स का नाम सैम वॉन ऐकेन है।
Credit: social-media
न्यूयॉर्क के रहने वाले सैम वॉन ऐकेन को खेतीबाड़ी में काफी दिलचस्पी थी और काफी समय लगाने के बाद उन्होंने इस पेड़ को उगाया।
Credit: social-media
इस अनोखे पेड़ पर बादाम, चेरी, आडू, खुबानी, प्लम जैसे 40 फल एक साथ उगते हैं।
Credit: social-media
इतना ही नहीं इस पेड़ जामुन, केला, अमरुद, सेब तक भी उगते हैं।
Credit: social-media
जानकारी के मुताबिक, इस पेड़ की कीमत 19 लाख रुपए के करीब है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More