बिना AC के भी आपका रूम रह सकता है ठंडा, जानें करना क्या होगा

Rohit Ojha

Apr 9, 2024

अधिक बिजली बिल

गर्मी में AC फैन और कूलर चलाने से आपके घर का बिजली बिल बढ़ जाता है और अधिक पैसे खर्च होते हैं।

Credit: iStock

​देसी उपाय

लेकिन गर्मी से बचने के लिए कुछ देसी उपाय कर सकते हैं और आपका कमरा ठंडा रहेगा।

Credit: iStock

PF होगा ऑटोमैटिक ट्रांसफर

कॉटन की सफेद चादर

गर्मियों से निजात पाने के लिए आप कमरे में कॉटन की सफेद चादर का इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

कम सामान

गर्मी का मौसम में कोशिश करें कि कमरे में कम से कम सामान रहे। ज्यादा सामान होने से कमरे में ज्यादा गर्मी होगी।

Credit: iStock

इनडोर प्लांट्स

कमरे में अगर आपके इनडोर प्लांट्स होंगे तो आपके कमरे में फ्रेश वाइब्स रहेंगी।

Credit: iStock

​एलईडी बल्ब

अगर आपके घर में इनकैंडिसेंट बल्ब लगे हैं तो आप इसे एलईडी बल्ब के साथ बदल दें।

Credit: iStock

इनकैंडिसेंट बल्ब

गर्मी के मौसम में इनकैंडिसेंट बल्ब अपने आसपास और ज्यादा गर्मी पैदा करते हैं।

Credit: iStock

​बर्फ के टुकड़े

आपके कमरे में ज्यादा गर्मी है तो आप एक टेबल फैन लेकर उसके सामने किसी बर्तन में बर्फ के टुकड़े रख सकते हैं।

Credit: iStock

बर्फ की ठंडक

इससे टेबल फैन की हवा चलेगी तो बर्फ की ठंडक से होके हवा गुजरेगी कमरे में और कमरे का वातावरण ठंडा रहेगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नो पार्किंग से उठ गई आपकी कार, कहां और कैसे मिलेगी वापस

ऐसी और स्टोरीज देखें