Apr 9, 2024
गर्मी में AC फैन और कूलर चलाने से आपके घर का बिजली बिल बढ़ जाता है और अधिक पैसे खर्च होते हैं।
Credit: iStock
लेकिन गर्मी से बचने के लिए कुछ देसी उपाय कर सकते हैं और आपका कमरा ठंडा रहेगा।
Credit: iStock
गर्मियों से निजात पाने के लिए आप कमरे में कॉटन की सफेद चादर का इस्तेमाल करें।
Credit: iStock
गर्मी का मौसम में कोशिश करें कि कमरे में कम से कम सामान रहे। ज्यादा सामान होने से कमरे में ज्यादा गर्मी होगी।
Credit: iStock
कमरे में अगर आपके इनडोर प्लांट्स होंगे तो आपके कमरे में फ्रेश वाइब्स रहेंगी।
Credit: iStock
अगर आपके घर में इनकैंडिसेंट बल्ब लगे हैं तो आप इसे एलईडी बल्ब के साथ बदल दें।
Credit: iStock
गर्मी के मौसम में इनकैंडिसेंट बल्ब अपने आसपास और ज्यादा गर्मी पैदा करते हैं।
Credit: iStock
आपके कमरे में ज्यादा गर्मी है तो आप एक टेबल फैन लेकर उसके सामने किसी बर्तन में बर्फ के टुकड़े रख सकते हैं।
Credit: iStock
इससे टेबल फैन की हवा चलेगी तो बर्फ की ठंडक से होके हवा गुजरेगी कमरे में और कमरे का वातावरण ठंडा रहेगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स