Mar 31, 2024
गर्मियों में अक्सर फ्रिज के फटने की घटनाएं सामने आती हैं। इससे हादसे भी होते हैं।
Credit: iStock
दरअसल फ्रिज नहीं फटता बल्कि उसका एक पार्ट फटता है, जिसे कंप्रेसर कहा जाता है।
Credit: iStock
कंप्रेसर फ्रिज के बैक-साइड में लगा होता है। इसमें एक पम्प होता है और एक मोटर लगी होती है।
Credit: iStock
ये मोटर पम्प के जरिए रेफ्रिजरेंट गैस को कॉइल्स में भेजती है, जिससे गैस ठंडी होती है।
Credit: iStock
जब कंप्रेसर जब रेफ्रिजरेंट को लगातार घुमाता है तो फ्रिज का पिछला भाग गर्म होने लगता है।
Credit: iStock
जब ऐसा होता है तो कंडेसर कॉइल्स सिकुड़ने लगती हैं, जिससे गैस के रास्ते में बाधा पड़ती है।
Credit: iStock
गैस कॉइल के अंदर इकट्ठा होने लगती है तो प्रेशर बढ़ने लगता है और यह विस्फोट का रूप ले लेता है।
Credit: iStock
अगर आपके घर में 10 साल पुराना फ्रिज चालु स्थिति में है, तो अलर्ट रहने की जरूरत है।
Credit: iStock
फ्रिज के पीछे से ज्यादा हीट आ रही है तो तुरंत चेक करें और दीवार से सटाकर इसे न रखें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स