ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर भी मिलेगा पूरा पैसा, 24-48 घंटे का नहीं पड़ेगा फर्क

Prashant Srivastav

Sep 30, 2023

आम तौर पर ऐसे कटता है पैसा

आम तौर पर रेल टिकट कैंसिल कराने पर 24 और 48 घंटे का फॉर्मूला लागू होता है।

Credit: BCCL

48 घंटे से पहले इतना चार्ज

यात्रा से 48 घंटे या उससे ज्यादा समय से पहले टिकट कटाने पर क्लास के आधार पर प्रति पैसेंजर 60 रुपये से 240 रुपये तक कटते हैं।

Credit: BCCL

25 फीसदी कटौती

वहीं 24-48 घंटे के अंदर टिकट कैंसिल कराने पर, किराए की 25 फीसदी राशि कट जाती है।

Credit: BCCL

चार्ट तैयार होने से पहले

जबकि चार्ट तैयार होने से पहले तक कैंसिल कराने पर 50 फीसदी राशि कट जाती है। लेकिन आप इस कटौती से बच सकते हैं।

Credit: BCCL

बचत के लिए ऐसे करें बुक

इसके लिए टिकट बुक करने के लिए रेल यात्री का ऐप का यूज कर सकते हैं। जहां पर बुकिंग के समय पर आपको फ्री कैसिंलेशन चार्ज का ऑप्शन क्लिक करना होता है।

Credit: BCCL

थोड़े पैसे में ज्यादा बचत

ऐप के जरिए आपको किराए से थोड़ी ज्यादा राशि देनी पड़ती है। मसलन अगर 415 रुपये का टिकट है तो आपको करीब 59 रुपये ज्यादा देने होंगे।

Credit: BCCL

कैंसिल के समय पूरा पैसा

रेल यात्री ऐप के अनुसार इसके बाद चार्ट तैयार होने से पहले आप अगर टिकट कैंसिल कराते हैं तो पूरा बेस फेयर रिफंड हो जाएगा।

Credit: BCCL

बस इनका नहीं मिलेगा पैसा

इस सुविधा के तहत टिकट कैंसिल कराने पर एजेंट सर्विस फीस, पेमेंट गेटवे चार्ज, फ्री कैंसिलेशन चार्ज और आईआरसीटीसी सर्विस चार्ज के पैसे वापस नहीं मिलेंगे।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगर खरीद रहे हैं सोना, तो इन बातों का रखें ध्यान, कभी ठगे नहीं जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें