Sep 25, 2024

​पेट्रोल में मिलावट हो या हवा भरने के लिए जा रहे हों पैसे, यहां करें शिकायत

Pawan Mishra

पेट्रोल पंप​

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के दौरान कई बार लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Credit: iStock

पेट्रोल में मिलावट​

कई बार लोगों को शिकायत होती है कि पेट्रोल पंप पर मिलने वाला पेट्रोल मिलावटी है या फिर इसकी डेंसिटी ठीक नहीं है।

Credit: iStock

​हवा भरने के पैसे

दूसरी तरफ कई बार पेट्रोल पंप पर हवा भरने के पैसे भी लिए जाते हैं और लोगों को नहीं पता होता है कि क्या करें।

Credit: iStock

कई बार

कस्टमर जब पेट्रोल पंप पर इन छुटपुट दिक्कतों की शिकायत करते हैं तो उन्हें बहस करनी पड़ती है और कई बार बात हाथापाई तक पहुंच जाती है।

Credit: iStock

​क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इन सभी बातों की शिकायत बहुत ही आसानी से अपने फोन से भी कर सकते हैं?

Credit: iStock

​यहां करें शिकायत

आप पेट्रोल पंप की शिकायत pgportal.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

Credit: iStock

मशीन में हेरफेर​

अगर मशीन में हेरफेर की जा रही हो तो आप इस बात की शिकायत भी दिए गए पोर्टल पर कर सकते हैं।

Credit: iStock

​इन बातों की भी शिकायत

अगर चोट लगने पर पेट्रोल पंप पर फर्स्ट ऐड न हो, पीने का साफ पानी न हो या वाशरूम न हो तो भी आप यहां शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: फोन चार्ज हो या नहीं, स्विच ऑन रखने भर से इतनी बिजली खा जाएगा चार्जर