पूरा डिब्बा ही नहीं, पूरी ट्रेन भी बुक कर सकते हैं आप, जानें कितना आएगा खर्च

Medha Chawla

May 11, 2023

IRCTC पर आप सिर्फ कुछ सीट ही नहीं बल्कि पूरा डिब्बा या फिर पूरी ट्रेन भी बुक कर सकते हैं

Credit: istock

पूरा डिब्बा या पूरी ट्रेन बुक करने के लिए आपको www.ftr.irctc.co.in पर जाना होगा

Credit: istock

पूरा डिब्बा या पूरी ट्रेन बुक करने के लिए वेबसाइट पर आपको FTR Service चुनना होगा

Credit: istock

FTR Service के लिए 6 महीने से लेकर 1 महीने तक की एडवांस बुकिंग होती है

Credit: istock

IRCTC की FTR Service के तहत एक ट्रेन में अधिकतम 2 डिब्बे बुक किए जा सकते हैं

Credit: istock

इसके अलावा आप 18 डिब्बों की एक पूरी ट्रेन को भी बुक कर सकते हैं

Credit: istock

FTR में रजिस्ट्रेशन और सिक्यॉरिटी के रूप में 50 हजार रुपये प्रति डिब्बा जमा करना होगा

Credit: istock

किराए का हिसाब राउंड ट्रिप के फॉर्मूला पर, संबंधित क्लास में वयस्क के हिसाब से लगाया जाएगा

Credit: istock

इसके अलावा, आपको 30% का सर्विस चार्ज, 900 प्रति घंटे का डिटेंशन चार्ज आदि चुकाना होगा

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हावड़ा-पुरी वंदे भारत को इस दिन दिखाई जाएगी हरी झंडी, यहां जानिए कैसा होगा रूट

ऐसी और स्टोरीज देखें