Jan 18, 2024
रोज सुबह उठकर कपड़े प्रेस करना बेहद ही परेशानी भरा काम लगता है।
Credit: iStock
लेकिन कुछ ऐसे हैक्स हैं, जिसे आजमाकर आप बिना प्रेस के कपड़े से सिलवटें हटा सकते हैं।
Credit: iStock
आप पहनने वाले कपड़े को पानी में धुलकर छिटक कर हैंगर से फंसा कर टांग दें।
Credit: iStock
ढक्कन वाले बर्तन जैसे कुकर, फ्राई पैन आदि में पानी भरकर गर्म करें।
Credit: iStock
इसके बाद आप इसे अपने कपड़े पर रखकर प्रेस की तरह मूव करें।
Credit: iStock
कपड़ों की सिलवटें दूर करने के लिए किसी भारी बर्तन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
इसके लिए आप अपने कपड़े के ऊपर एक न्यूज पेपर बिछाएं ताकि कपड़े पर कोई दाग न लगे।
Credit: iStock
उसके बाद भारी सामान को मूव कराते हुए अपने कपड़ों को प्रेस कर सकते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स