ये है दुनिया की सबसे सुरक्षित ट्रेन, 60 साल में नहीं गई एक भी जान

Medha Chawla

Jun 3, 2023

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 261 लोगों की जान जा चुकी है

Credit: istock/social-media

शुक्रवार की शाम बालासोर में 3 ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई थी

Credit: istock/social-media

इस हादसे में करीब 1000 यात्री घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है

Credit: istock/social-media

द जापान टाइम्स के मुताबिक जापान में बुलेट ट्रेन नेटवर्क पर एक भी जान नहीं गई

Credit: istock/social-media

रिपोर्ट के मुताबिक शिंकासेन पिछले 60 सालों से सेवाओं में है

Credit: istock/social-media

Shinkasen (बुलेट ट्रेन नेटवर्क) के साथ आज तक ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ, जिसमें किसी की जान गई

Credit: istock/social-media

जापान में पिछले साल 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था

Credit: istock/social-media

इस भूकंप की वजह से Shinkasen की बुलेट ट्रेन पटरियों से उतर गई थी

Credit: istock/social-media

हवा जैसी स्पीड के साथ पटरी से उतरने के बावजूद ट्रेन में सवार किसी यात्री की जान नहीं गई थी

Credit: istock/social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टिकट बुक करते समय ये गलती न करें यात्री, हादसा होने पर मिलता है 10 लाख का इंश्योरेंस

ऐसी और स्टोरीज देखें