Dec 6, 2022
एटीएम का इस्तेमाल अभी तक केवल कैश निकालने के लिए किया जाता है। अब जल्द ही इससे आप सोना भी निकाल सकते हैं।
Credit: twitter
गोल्ड सिक्का लिमिटेड ने दुनिया का पहला गोल्ड एटीएम लॉन्च किया है।
Credit: twitter
पहला गोल्ड एटीएम तेलंगाना के बेगमपेट में इंस्टॉल किया गया है। इसमें इनबिल्ड कैमरा, अलाराम सिस्टम और सीसीटीवी कैमरा लगा होगा।
Credit: twitter
ये पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम ग्राहकों के लिए 24 घंटे और सातों दिन तक उपलब्ध होगा।
Credit: istock
गोल्ड एटीएम के जरिए डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए सोना खरीद सकता है।
Credit: istock
गोल्ड सिक्का कंपनी के मुताबिक एटीएम के जरिए सोनी की सभी करेंसी 24 कैरेट होगी।
Credit: istock
एटीएम के जरिए 0.5 ग्राम से कम और 100 ग्राम से ज्यादा सोना नहीं खरीद सकते हैं।
Credit: istock
एटीएम के इस्तेमाल के लिए आपको कार्ड स्वाइप करना होगा। इसके बाद सोना खरीदने के विकल्प सामने आएंगे।
Credit: istock
ग्राहक को अपनी पसंद का एक विकल्प का चयन करना होगा। आपका जितना बजट है, उस हिसाब से सोना खरीद सकते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More