Dec 6, 2022

ATM से अब निकलेगा सोना, जानिए कैसे काम करेगा गोल्ड एटीएम

Medha Chawla

निकाल सकते हैं सोना

एटीएम का इस्तेमाल अभी तक केवल कैश निकालने के लिए किया जाता है। अब जल्द ही इससे आप सोना भी निकाल सकते हैं।

Credit: twitter

दुनिया का पहला गोल्ड एटीएम

गोल्ड सिक्का लिमिटेड ने दुनिया का पहला गोल्ड एटीएम लॉन्च किया है।

Credit: twitter

तेलंगाना में है इंस्टॉल

पहला गोल्ड एटीएम तेलंगाना के बेगमपेट में इंस्टॉल किया गया है। इसमें इनबिल्ड कैमरा, अलाराम सिस्टम और सीसीटीवी कैमरा लगा होगा।

Credit: twitter

24 घंटे, सातों दिन होगा उपलब्ध

ये पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम ग्राहकों के लिए 24 घंटे और सातों दिन तक उपलब्ध होगा।

Credit: istock

डेबिट, क्रेडिट कार्ड से सोना

गोल्ड एटीएम के जरिए डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए सोना खरीद सकता है।

Credit: istock

24 कैरेट गोल्ड

गोल्ड सिक्का कंपनी के मुताबिक एटीएम के जरिए सोनी की सभी करेंसी 24 कैरेट होगी।

Credit: istock

खरीद सकते हैं इतना सोना

एटीएम के जरिए 0.5 ग्राम से कम और 100 ग्राम से ज्यादा सोना नहीं खरीद सकते हैं।

Credit: istock

स्वाइप करना होगा कार्ड

एटीएम के इस्तेमाल के लिए आपको कार्ड स्वाइप करना होगा। इसके बाद सोना खरीदने के विकल्प सामने आएंगे।

Credit: istock

चयन करना होगा विकल्प

ग्राहक को अपनी पसंद का एक विकल्प का चयन करना होगा। आपका जितना बजट है, उस हिसाब से सोना खरीद सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ऐसे देखें Whatsapp पर Hidden स्टेटस, नहीं लगेगी किसी को भनक